बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के माजरी कलां पोलिंग बूथ पर दो प्रत्याशियों के बीच फर्जी मतदान डालने और समर्थकों के मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के अंदर जाने की बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया. दो पक्षों के समर्थकों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को दूर जाने के लिए कहा. लेकिन एक पक्ष के समर्थक पुलिस से ही उलझ गए.
मामले को बढ़ता देख पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसे नीमराणा थाने में भेज दिया. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें: जालोर: सरनाऊ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह
आपको बता दें कि पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत प्रदेश के कई जिलों में मतदान जारी है. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने उचित व्यवस्था की है. वहीं दोपहर के समय दोसोद गांव में भी पोलिंग बूथ पर एक बुजुर्ग के वोट डलवाने को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, बुजुर्ग को कम दिखाई देने की बात कहकर उसके साथ में युवक द्वारा वोटिंग करवाने पर एजेंट ने आपत्ति जताई थी, जिसको लेकर विवाद हो गया था.