ETV Bharat / state

अलवरः मुंडावर में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक घायल, दो मवेशी की मौत - मुंडावर में दो मवेशी मरे

मुंडावर में गुरुवार को आसमान में बिजली कौंधती रही और मेघ गर्जना का शोर गूंजता रहा. इसके साथ ही उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के अलग-अलग इलाकों में वर्षा का दौर जारी रहा. उस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया. वहीं उसके एक भैंस और एक गाय पर बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई.

Alwar News, मुंडावर में दो मवेशी मरे , मुंडावर में बारिश, आकाशीय बिजली गिरी, rajasthan news
आकाशीय बिजली गिरने से एक घायल
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:26 PM IST

मुंडावर(अलवर). कस्बे में गुरुवार को बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया. जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित खोहरी मोहल्ले में आकाशीय बिजली गिरने से संतराम पुत्र श्रीराम गुर्जर निवासी मुंडावर गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है.

आकाशीय बिजली गिरने से एक घायल

घायल के भाई महेन्द्र गुर्जर पुत्र श्रीराम ने बताया कि मेरा भाई और उसकी बेटी सांय को घर में ही बने पशुओं के बाड़े में दूध निकालने के लिए जा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी एक भैंस और एक गाय मौके पर ही मर गई. साथ ही आकाशीय बिजली से झुलसने से मेरा भाई संतराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मुंडावर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए महिलाओं ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान, कड़े कानून बनाने की मांग

वहीं, क्षेत्र के गांव खानपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है. बिजली गिरने से कई ग्रामीणों के विद्युत उपकरण भी फुंक गए. जिससे बिजली गुल हो गई. हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

बूंदी के केशवरायपाटन में मावठ ने दी दस्तक-

केशवरायपाटन में मावठ ने दी दस्तक

बूंदी के केशवरायपाटन में मावठ ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के घाट का बराना और झपायता में तेज बरसात हुई. मौसम में आई बदलाव से लोग सर्दी से ठीठुरते नजर आए. इस बारिश से किसानों को फायदा और नुकसान दोनों है. लेकिन यदि ओलावृष्टि होती है तो इससे फसलों को नुकसान हो सकता है. वहीं बारिश के कारण बढ़ी ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया.

मुंडावर(अलवर). कस्बे में गुरुवार को बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया. जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित खोहरी मोहल्ले में आकाशीय बिजली गिरने से संतराम पुत्र श्रीराम गुर्जर निवासी मुंडावर गंभीर रूप से झुलस गया. घायल को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है.

आकाशीय बिजली गिरने से एक घायल

घायल के भाई महेन्द्र गुर्जर पुत्र श्रीराम ने बताया कि मेरा भाई और उसकी बेटी सांय को घर में ही बने पशुओं के बाड़े में दूध निकालने के लिए जा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी एक भैंस और एक गाय मौके पर ही मर गई. साथ ही आकाशीय बिजली से झुलसने से मेरा भाई संतराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मुंडावर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंः दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए महिलाओं ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान, कड़े कानून बनाने की मांग

वहीं, क्षेत्र के गांव खानपुर में भी आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है. बिजली गिरने से कई ग्रामीणों के विद्युत उपकरण भी फुंक गए. जिससे बिजली गुल हो गई. हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

बूंदी के केशवरायपाटन में मावठ ने दी दस्तक-

केशवरायपाटन में मावठ ने दी दस्तक

बूंदी के केशवरायपाटन में मावठ ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के घाट का बराना और झपायता में तेज बरसात हुई. मौसम में आई बदलाव से लोग सर्दी से ठीठुरते नजर आए. इस बारिश से किसानों को फायदा और नुकसान दोनों है. लेकिन यदि ओलावृष्टि होती है तो इससे फसलों को नुकसान हो सकता है. वहीं बारिश के कारण बढ़ी ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया.

Intro:Body:मुंडावर(अलवर) में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक घायल, दो मवेशी मरे।
मुंडावर। कस्बे में गुरुवार सांय करीब 4 बजे आसमां में बिजली कौंधती रही और मेघ गर्जना का शोर गूंजता रहा। इसके साथ ही उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के अलग-अलग इलाकों में वर्षा का दौर और वेग अलग अलग रहा, वहीं कस्बे में तेज अंधड़ के साथ आकाशीय बिजली (Celestial Power) गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित खोहरी मोहल्ले में आकाशीय बिजली गिरने से संतराम पुत्र श्रीराम गुर्जर निवासी मुंडावर गंभीर रूप से झुलस गया, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल के भाई महेन्द्र गुर्जर पुत्र श्रीराम ने बताया कि मेरा भाई व उसकी बेटी सांय को घर में ही बने पशुओं के बाड़े में दूध निकालने के लिए जा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी एक भैंस व एक गाय मौके पर ही मर गई और आकाशीय बिजली से झुलसने से मेरा भाई संतराम गुर्जर गंभीर घायल हो गया, जिसे मुंडावर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।


खानपुर अहीर में पेड पर बिजली गिरी, पेड हुआ क्षतिग्रस्त व ग्रामीणों के विद्युत उपकरण भी जले।
मुण्डावर। क्षेत्र के गाँव खानपुर अहीर-नाहरखेड़ा वाले आम रास्ते पर स्थित एक खाली प्लॉट में खडे एक पेड पर बिजली गिर गई, जिससे पेड क्षेतिग्रस्त हो गया, साथ ही ग्रामीणों के इनवर्टर व अन्य विद्युत सामान भी जल गए। ग्रामीण मनोज यादव ने बताया कि गाँव से नाहरखेडा गाँव की ओर जाने वाले आम रास्ते पर एक खाली प्लाट में खडे कीकर (बबूल) के पेड पर गुरुवार सांय करीब 4.30 बजे हो रही बरसात के दौरान अचानक बिजली गिरी, जिससे जोर का धमाका हुआ, पेड पर बिजली गिरने से पेड जल कर काला हो गया एवं बीच में से छतिग्रस्त हो गया, साथ ही पास ही ग्रामीणों के विद्युत उपकरण भी जल गए, जिससे गाँव में करीब 30 घरों की बिजली गुल हो गई, ग्रामीणों ने बताया कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।Conclusion:घायल के भाई महेन्द्र गुर्जर पुत्र श्रीराम ने बताया कि मेरा भाई व उसकी बेटी सांय को घर में ही बने पशुओं के बाड़े में दूध निकालने के लिए जा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी एक भैंस व एक गाय मौके पर ही मर गई और आकाशीय बिजली से झुलसने से मेरा भाई संतराम गुर्जर गंभीर घायल हो गया, जिसे मुंडावर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.