ETV Bharat / state

अलवर: अधिकारियों ने किया मालाखेड़ा कोविड सेंटर का निरीक्षण, होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की ली सुध - मालाखेड़ा कोविड सेंटर

अलवर जिला कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम शहर नोडल प्रभारी उत्तम सिंह शेखावत, उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा अनुराग हरित, उपखंड अधिकारी अलवर योगेश कुमार ने मालाखेड़ा कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन लोगों के घर और कोविड सेंटर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

कोविड सेंटर का निरीक्षण,  alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  अलवर जिला कलेक्टर,  अलवर में कोविड सेंटर,  मालाखेड़ा कोविड सेंटर,  Malakheda Covid Center
कोविड सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 8:55 PM IST

मालाखेड़ा (अलवर). कोरोना से बचाव के लिए अनलॉक 2 के दौरान नियम कानूनों का पालन करवाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी गांवों में दौरा कर रही है. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर पर जाकर देख रही है कि ये लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कर रहे है या नहीं. इसी कड़ी में शनिवार को जिला कलेक्टर आनंदी सहित एडीएम शहर उत्तम सिंह शेखावत, मालाखेड़ा एसडीएम और अलवर एसडीएम ने जगह-जगह जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया.

इस दौरान टीम सालपुर, चनिया का बास, महुआ खुर्द, मालाखेड़ा, श्यामगंगा, सताना, भरकोल और बडेर पहुंची. जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से बातचीत की. साथ ही कोविड सेंटर श्यामगंगा पर पहुंचकर उनका रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया.

कोविड सेंटर का निरीक्षण,  alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  अलवर जिला कलेक्टर,  अलवर में कोविड सेंटर,  मालाखेड़ा कोविड सेंटर,  Malakheda Covid Center
कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

पढ़ेंः मानवता शर्मसारः घर की लक्ष्मी का आज भी हो रहा अनादर, गठरी में लिपटी रोती मिली नवजात बच्ची

उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि स्वास्थ विभाग और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक 2 की पालना सुनिश्चित हो रही है. होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग घर पर है या नहीं है या कहीं सार्वजनिक स्थल पर तो नहीं जा रहे हैं, इसका औचक निरीक्षण किया जा रहा है. जांच करने पर सभी लोग अपने घर पर पाए गए. वहीं कोविड सेंटर और होम क्वॉरेंटाइन घरों पर जाकर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया.

मालाखेड़ा (अलवर). कोरोना से बचाव के लिए अनलॉक 2 के दौरान नियम कानूनों का पालन करवाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी गांवों में दौरा कर रही है. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर पर जाकर देख रही है कि ये लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कर रहे है या नहीं. इसी कड़ी में शनिवार को जिला कलेक्टर आनंदी सहित एडीएम शहर उत्तम सिंह शेखावत, मालाखेड़ा एसडीएम और अलवर एसडीएम ने जगह-जगह जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया.

इस दौरान टीम सालपुर, चनिया का बास, महुआ खुर्द, मालाखेड़ा, श्यामगंगा, सताना, भरकोल और बडेर पहुंची. जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से बातचीत की. साथ ही कोविड सेंटर श्यामगंगा पर पहुंचकर उनका रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया.

कोविड सेंटर का निरीक्षण,  alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  अलवर जिला कलेक्टर,  अलवर में कोविड सेंटर,  मालाखेड़ा कोविड सेंटर,  Malakheda Covid Center
कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

पढ़ेंः मानवता शर्मसारः घर की लक्ष्मी का आज भी हो रहा अनादर, गठरी में लिपटी रोती मिली नवजात बच्ची

उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि स्वास्थ विभाग और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक 2 की पालना सुनिश्चित हो रही है. होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग घर पर है या नहीं है या कहीं सार्वजनिक स्थल पर तो नहीं जा रहे हैं, इसका औचक निरीक्षण किया जा रहा है. जांच करने पर सभी लोग अपने घर पर पाए गए. वहीं कोविड सेंटर और होम क्वॉरेंटाइन घरों पर जाकर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया.

Last Updated : Jul 11, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.