मालाखेड़ा (अलवर). कोरोना से बचाव के लिए अनलॉक 2 के दौरान नियम कानूनों का पालन करवाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी गांवों में दौरा कर रही है. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर पर जाकर देख रही है कि ये लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कर रहे है या नहीं. इसी कड़ी में शनिवार को जिला कलेक्टर आनंदी सहित एडीएम शहर उत्तम सिंह शेखावत, मालाखेड़ा एसडीएम और अलवर एसडीएम ने जगह-जगह जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया.
इस दौरान टीम सालपुर, चनिया का बास, महुआ खुर्द, मालाखेड़ा, श्यामगंगा, सताना, भरकोल और बडेर पहुंची. जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से बातचीत की. साथ ही कोविड सेंटर श्यामगंगा पर पहुंचकर उनका रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया.
पढ़ेंः मानवता शर्मसारः घर की लक्ष्मी का आज भी हो रहा अनादर, गठरी में लिपटी रोती मिली नवजात बच्ची
उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि स्वास्थ विभाग और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक 2 की पालना सुनिश्चित हो रही है. होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग घर पर है या नहीं है या कहीं सार्वजनिक स्थल पर तो नहीं जा रहे हैं, इसका औचक निरीक्षण किया जा रहा है. जांच करने पर सभी लोग अपने घर पर पाए गए. वहीं कोविड सेंटर और होम क्वॉरेंटाइन घरों पर जाकर उनकी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया.