ETV Bharat / state

अलवर जंक्शन का बदलेगा रूप, जीएम ने कहा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने गुरुवार को अलवर जंक्शन का निरीक्षण (North Western Railway GM inspects Alwar junction) किया. इस दौरान बातचीत में उन्होंने अलवर जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और विस्तार की बात कही. बता दें कि इस तरह का निरीक्षण हर वर्ष किया जाता है.

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 7:58 PM IST

North Western Railway GM inspects Alwar junction
अलवर जंक्शन का बदलेगा रूप, जीएम ने कहा यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान

अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण पर अलवर जंक्शन (North Western Railway GM inspects Alwar junction) पहुंचे. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जल्द ही जंक्शन नए रूप में नजर आएगा. रेलवे लगातार नवाचार करते हुए नए प्रयास कर रहा है कि मालगाड़ी से जाने वाले पार्सल को यात्री खुद ट्रैक कर सकेंगे.

अलवर जंक्शन पर प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. विभिन्न रूटों की ट्रेनों में 35 से 40 हजार यात्री सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से अलवर जंक्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ट्रेन से अलवर स्टेशन पहुंचे और उन्होंने अलवर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.

पढ़ें: एनसीआर रेलवे के जीएम पहुंचे अलवर, अलवर मथुरा रेलवे लाइन का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि अलवर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल सुविधाओं, यात्री विश्राम गृह, टिकट विंडो और स्टेशन के बाहरी क्षेत्र का व रेलवे लाइनाें के घुमाव, ओवरब्रिज का भी निरीक्षण कर जायजा लिया. उनके साथ जयपुर मंडल के डीआरएम नरेंद्र सहित अन्य अधिकारी साथ रहे. उन्होंने कहा कि अलवर-जयपुर रेलखंड का गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया है. इसकी शुरूआत अलवर स्टेशन से की गई है.

पढ़ें: रेलवे की ओर से ट्रेनों का संचालन शुरू, अलवर जंक्शन पर नहीं होगा ट्रेनों का ठहराव

जीएम ने कहा कि अलवर रेलवे स्टेशन डवलमेंट का कार्य किया जा रहा है, जो मई-जून 2023 तक पूर्ण हो जाएगा. वहीं नई पार्किंग स्थल, बुकिंग काउंटर भी बनाए जाएंगे. अलवर जंक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस दिशा में काम भी लगातार जारी है.

अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण पर अलवर जंक्शन (North Western Railway GM inspects Alwar junction) पहुंचे. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जल्द ही जंक्शन नए रूप में नजर आएगा. रेलवे लगातार नवाचार करते हुए नए प्रयास कर रहा है कि मालगाड़ी से जाने वाले पार्सल को यात्री खुद ट्रैक कर सकेंगे.

अलवर जंक्शन पर प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. विभिन्न रूटों की ट्रेनों में 35 से 40 हजार यात्री सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से अलवर जंक्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ट्रेन से अलवर स्टेशन पहुंचे और उन्होंने अलवर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.

पढ़ें: एनसीआर रेलवे के जीएम पहुंचे अलवर, अलवर मथुरा रेलवे लाइन का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि अलवर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल सुविधाओं, यात्री विश्राम गृह, टिकट विंडो और स्टेशन के बाहरी क्षेत्र का व रेलवे लाइनाें के घुमाव, ओवरब्रिज का भी निरीक्षण कर जायजा लिया. उनके साथ जयपुर मंडल के डीआरएम नरेंद्र सहित अन्य अधिकारी साथ रहे. उन्होंने कहा कि अलवर-जयपुर रेलखंड का गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण किया गया है. इसकी शुरूआत अलवर स्टेशन से की गई है.

पढ़ें: रेलवे की ओर से ट्रेनों का संचालन शुरू, अलवर जंक्शन पर नहीं होगा ट्रेनों का ठहराव

जीएम ने कहा कि अलवर रेलवे स्टेशन डवलमेंट का कार्य किया जा रहा है, जो मई-जून 2023 तक पूर्ण हो जाएगा. वहीं नई पार्किंग स्थल, बुकिंग काउंटर भी बनाए जाएंगे. अलवर जंक्शन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस दिशा में काम भी लगातार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.