भिवाड़ी (अलवर). पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के आदेश पर नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह और गाड़ी चालक हवा सिंह को गोपनीय शिकायत की जांच पर निलंबित किया गया है. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के आदेश पर नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह और गाड़ी चालक हवा सिंह को गोपनीय शिकायत की जांच पर निलंबित किया गया है. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह और चालक हवा सिंह के खिलाफ गोपनीय शिकायत मिली थी.
यह भी पढ़ें- गुर्जरों ने भरी हुंकार, बोले- आर-पार की लड़ाई के लिए हैं तैयार...सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि शिकायत की जांच करने के लिए नीमराणा डीएसीपी लोकेश मीणा को दी गई. जांच में थाना प्रभारी हरदयाल सिंह दोषी पाया गया, जिसको निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इसमें नीमराणा थाने का चालक की भूमिका भी पाई गई है. इसके बाद उसको भी निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 दिसंबर तक आतिशबाजी पर रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
बता दें कि क्षेत्र में नीमराणा थाना प्रभारी की शिकायतें लोगों के द्वारा की जा रही थी, जिस पर जांच में दोषी पाए जाने पर आज पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के द्वारा दोनों को निलंबित किया गया है.