ETV Bharat / state

अलवर: क्रय विक्रय केंद्र पर सरसों की बोरियों में मिला कम वजन, किसानों ने की शिकायत - सरसों खरीद तौल पर गड़बड़ी

अलवर के बहरोड़ में सरसों खरीद तोल पर भारी गड़बड़ी देखने को मिली है. ऐसे में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब बोरियों का तौल किया तो वजन सभी का कम पाया गया. जिसको हटवाकर सही कराया गया है.

Mustard bags found less weight, सरसों की बोरियों में कम मिला वजन
सरसों की बोरियों में कम मिला वजन
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:17 PM IST

बहरोड़ (अलवर). सरकारी समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सरसों खरीद तौल पर भारी गड़बड़ी कर सरकार को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत लोगों ने कृषि खरीद केंद्र के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सरसो की बोरी का वजन कराया.

सरसों की बोरी तौलने पर अधिकांश बोरियों में वजन कम पाया गया. मामले की जानकारी लगते ही बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, एसडीएम संतोष कुमार मीणा मौके पर पहुंचे. वहीं सरसों खरीद केंद के प्रभारी देवेंद्र मीना ने बताया कि शिकायत मिली कि अनाज मंडी बहरोड़ में सरसों की बोरियों में वजन कम पाया जा रहा है. जिसकी सूचना पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि कांटा खराब था. जिसको हटवाकर सही कराया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

साथ ही तौलने पर जिन बोरियों में वजन कम था, उनको पूरा करवाया गया है. वहीं सबसे बड़े अनाज मंडी में यह खेल पिछले कितने दिनों से चल रहा था, ये तो ऊपर वाला जाने, पर सरकार और किसानों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी भरपाई कौन कर पाएगा.

बहरोड़ (अलवर). सरकारी समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सरसों खरीद तौल पर भारी गड़बड़ी कर सरकार को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत लोगों ने कृषि खरीद केंद्र के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सरसो की बोरी का वजन कराया.

सरसों की बोरी तौलने पर अधिकांश बोरियों में वजन कम पाया गया. मामले की जानकारी लगते ही बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, एसडीएम संतोष कुमार मीणा मौके पर पहुंचे. वहीं सरसों खरीद केंद के प्रभारी देवेंद्र मीना ने बताया कि शिकायत मिली कि अनाज मंडी बहरोड़ में सरसों की बोरियों में वजन कम पाया जा रहा है. जिसकी सूचना पर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में पाया गया कि कांटा खराब था. जिसको हटवाकर सही कराया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

साथ ही तौलने पर जिन बोरियों में वजन कम था, उनको पूरा करवाया गया है. वहीं सबसे बड़े अनाज मंडी में यह खेल पिछले कितने दिनों से चल रहा था, ये तो ऊपर वाला जाने, पर सरकार और किसानों को कितना नुकसान हुआ है, इसकी भरपाई कौन कर पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.