मुंडावर (अलवर). जिले के उपखंड क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण एसडीएम रामसिंह राजावत ने सोमवार को किया. निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
एसडीएम ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, निगरानी कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि टीकाकरण के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं, ऐसे में सभी को टीकाकरण कराना चाहिए.
एसडीएम ने कहा कि सजगता और सतर्कता बरतते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए. एसडीएम ने कर्मचारियों से कहा कि टीकाकरण से जुड़ी रिपोर्ट उसी दिन ऑनलाइन करना अनिवार्य है. एसडीएम ने गांव बिजवाड़ चौहान व पलावा में कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए.
कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से करें पालना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एसडीएम रामसिंह राजावत ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों, पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में सभी को सावधानी अभी से बरतनी है. उन्होंने पुलिस व ग्राम पंचायत को कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के निर्देश.
स्थानीय लोगों सहित कस्बे के मुख्य बाजार में आने वाले ग्राहकों व खरीददारों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने और कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.