अलवर. जिले के तिजारा विधानसभा क्षेत्र में जिले के सांसद बाबा बालक नाथ ने जन जागरण संकल्प और आभार यात्रा को लेकर जिले का दौरा कर कहा कि प्रत्येक विधानसभा में 9 सितंबर से 16 सितंबर तक जन जागरण संकल्प और आभार यात्रा निकाला जाएगा. जिसमें लोगों की जन समस्याओ की सुनवाई होगी.
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में पूरे भारत में अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता और लोगों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत से सम्बन्धित लोगों को संदेश देंगे. साथ ही कहा कि जल है तो कल है, पर्यावरण को शुद्ध करना है, स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना है.
पढ़ें- महिला को झांसे में लेकर गैंग रेप करने वाले युवक गिरफ्तार
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने बताया कि उनकी ओर से निकाले जाने वाली जन जागरण संकल्प और आभार यात्रा के माध्यम से लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया जाएगा. जिसके तहत लोगों में यह जानकारी जागृत की जाएगी कि प्रकृति ने जो भी कुछ हमें दिया है, वह हमें एक प्रसाद की भांति ग्रहण करना चाहिए और ऐसे ही आगे बढ़ना चाहिए.
पढ़ें- हिंदी दिवस विशेषः महात्मा गांधी ने कहा था 'हिंदी हृदय की भाषा है'
वहीं, सांसद ने मोहन भागवत के तिजारा स्थित बाबा कमलनाथ आश्रम पर भी मोहन भागवत के साथ शिरकत की. बाबा बालक नाथ अपनी यात्रा के तहत आज बुधवार को तिजारा पहुंचे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से बीतचीत की.