बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 8 पर शाहजहांपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 30 हजार रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से 30 हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई पर आरोपी भागने में सफल रहें.
बता दें कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 8 पर बुजुर्ग को स्कूटी पर बैठा घर छोड़ने के बहाने बैठाकर ले गए. बदमाश रास्ते में बुजुर्ग से 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे शाहजहांपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की. थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जोनायचा निवासी अर्जुन सिंह पीएनबी बैंक से 30 हजार निकलवा कर औद्योगिक एरिया से होकर अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे. इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर आए दो जनों ने बुजुर्ग को घर छोड़ने के बहाने स्कूटी पर बिठा लिया.
यह भी पढ़ें. अलवर: नीमराणा प्रधान सविता यादव को मिला आयरन लेडी सम्मान
विज्ञान नगर औद्योगिक एरिया में स्कूटी को रोककर पीछे से आए दूसरे साथी ने बुजुर्ग अर्जुन सिंह से 30 हजार रुपए छीन लिए. वहीं बदमाश रुपये छीनने के बाद भागने लगे. जिसपर बुजुर्ग ने मदद के लिए आवाज लगाई. जिसे सुन समीप के शिशु निकेतन स्कूल के वाहन चालकों ने बुजुर्ग की घटना की जानकारी लेकर स्कूटी सवार का पीछा किया. परिवहन चेक पोस्ट के समीप से हरियाणा की ओर जाते देख उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जिसके बाद स्कूटी सवारों ने यू टर्न ले भाग गए.
यह भी पढ़ें. अलवरः 15 दिन से लापता महिला का कुंए में मिला शव
सूचना पर शाहजहांपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने विज्ञान नगर औद्योगिक एरिया में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. जिसमें घटनास्थल के पास दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. बुजुर्ग के साथ हुई लूट की घटना की जांच के लिए बहरोड़ नीमराना, हरियाणा की ओर नाकाबंदी कराई गई है. पुलिस ने स्कूटी सवार दो लुटेरों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर कर ली है.