बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में एक नाबालिग ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या (Minor Suicide in Behror) कर ली. घटना के वक्त परिजन भी घर में नहीं मौजूद थे. परिजन वापस लौटे तो मामले की जानकारी लगी. युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा था -'मम्मी अब आप कभी स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी. हैप्पी बर्थडे मम्मी'. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के साथ ही छानबीन शुरू की.
मामला बहरोड़ कस्बे का है जहां पर शुक्रवार को एक किशोर ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त परिजन बाहर गए हुए थे. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से उतारकर मोर्चरी में रखवा दिया. डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिले पढ़कर सब हैरान रह गए.
पढ़ें. Suicide in Barmer: महिला और युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या
नोट में लिखा था कि 'मम्मी आगे से आप स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी, दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा मैं आपको देकर जा रहा हूं. बर्थडे गिफ्ट- हैप्पी बर्थडे मम्मी'. पुलिस ने सुसाइड नोट को भी कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में प्रथम दृष्ट्या सामने आया कि नाबालिग की मां किसी स्कूल में पढ़ाती है और वह रोजाना स्कूल में लेट हो जाया करती थी. इसे लेकर नाबालिग भी परेशान चल रहा था. उसके दिमाग में क्या चल रहा था यह किसी को नहीं पता था, लेकिन शुक्रवार को उसने यह कदम उठा लिया. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है और पूरा मामला जानना चाह रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को दे दिया है.