अलवर. अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके साथ ही जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में राहत कैम्प शुरू हो चुके हैं. सभी उनमें जा रहे हैं, तो सचिन पायलट को भी इन कैम्पों में जाना चाहिए. सरकार की तरफ से प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.
बीडी कल्ला ने की सरकारी योजनाओं की समीक्षाः 10 प्रमुख योजनाओं का फायदा आमजन को मिले. इसलिए सरकार ने पूरे प्रदेश में राहत कैम्प शुरू किए हैं. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैम्पों का निरीक्षण कर रहे हैं. सभी मंत्री, जिलाध्यक्ष, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. सरकार इन राहत कैम्पों के माध्यम से सत्ता में फिर से काबिज होने की योजना बना रही है. अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला मंगलवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर में लग रहे शिविरों का निरीक्षण किया. उसके बाद जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Special: महंगाई से राहत के लिए अशोक गहलोत ने दिखाया 10 सूत्रीय फार्मूले का दम, केंद्र से की इस ओर ध्यान देने की अपील
आमजन को मिले सरकारी योजनाओं का लाभः उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के लिए योजना शुरू करती है. उन योजनाओं का फायदा आमजन को मिलना चाहिए. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए 10 सरकारी योजना राहत कैम्पों के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का काम किया है. 500 रुपए में गैस सिलेंडर, फ्री विद्युत यूनिट, 1000 रुपए पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में महंगाई बढ़ाने का काम किया है. जो गैस सिलेंडर 400 का आता था वो आज करीब 1200 रुपए का आता है. इसके अलावा पेट्रोल डीजल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते महंगाई आसमान पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ेंः अलवर में मंत्री के दावों की खुली पोल, राहत कैम्प में अव्यवस्था पर लोगों ने किया हंगामा
मंत्री और विधायक कर रहे हैं राहत शिविरों का निरीक्षणः देश में बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. वैसे में राजस्थान सरकार ने आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए कई योजनाएं शुरू की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लग रहे राहत कैम्पों में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा कैम्पों का निरीक्षण करने के लिए मंत्री, विधायक व कांग्रेस के नेताओं को भी लगाया गया है. सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को भी कैम्प में जाना चाहिए. कांग्रेसी कार्यकर्ता कैम्प में आने वाले लोगों की मदद कर रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं.