भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में बुधवार को बिजली के मीटर हेल्पर काम करने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं, झुलसने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भिवाड़ी के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार बिजली विभाग के मीटर हेल्पर प्रकाश लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक झुलस गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलगढ़ निवासी प्रकाश सैनी पुत्र कजोड़मल सैनी को जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं, विभाग के एईएन कमल वर्मा ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि भिवाड़ी औद्योगिक इलाके में स्तिथ यंग स्टील उद्योग इकाई में सिटीपीटी बदलने के लिए प्रकाश गया था.
पढ़ेंः कोविड-19 वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची जयपुर...
लेकिन किसी भी अधिकारियों ने इसकी सूचना शट डाउन के लिए नहीं देने पर विद्युत सप्लाई चालू रही. जिससे मीटर हेल्पर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. बहरहाल घटना के बाद भिवाड़ी पुलिस जांच में जुट गई है.