किशनगढ़बास (अलवर). जिले के कई छात्र लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस नहीं आ पा रहे थे. जिन्हें वापस लाने के लिए प्रशासन की ओर से कोटा कई बसें भेजी गई. जिसके जरिए 160 छात्रों को अलवर वापस लाया गया. जिनका क्वॉरेंटाइन सेंटर में 10 घंटे तक मेडिकल चेकअप किया गया.
वहीं छात्रों को उनके गांव पहुंचाया दिया गया. इस दौरान वापस आए छात्रों ने बताया कि कोटा से लाए गए 160 छात्रों में से 11 छात्र किशनगढ़बास क्षेत्र के है. वहीं उन्हें चिकित्सा विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है.