बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर हाइवे पर मंगलवार को मारुति गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकरा कर हाइवे पर पलट गई. हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच गाड़ी को सीधा कर गाड़ी में सवार चालक और महिला को बाहर निकाला. हादसे की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की सहायता से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- अलवर : एडीएम कार्यालय भिवाड़ी की जगह अलवर में करने की मांग...मुंडावर विकास मंच ने सीएम को दिया ज्ञापन
बता दें बहरोड़ RTO ऑफिस के सामने मारुति गाड़ी का संतुलन ट्रक चालक के ओवर टेक करते समय बिगड़ गया. इसके बाद मारुति कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि गाड़ी के एयरबैग खुल जाने से बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
अलवर: श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने NSUI की साईकिल रैली को दिखाई हरी झंडी, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर करेंगे प्रदर्शन
बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को NSUI की ओर से कृषि कानून के विरोध में सैकड़ों साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्रम मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के सहयोग से यह रैली निकाली जा रही है.