बहरोड़ (अलवर). जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे 8 पर शाहजहांपुर परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर ओवरलोड और अवैध खनन से भरे वाहनों के खिलाफ माइनिंग विभाग और परिवहन विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक ओवरलोड और अवैध खनन से भरे डंपर और ट्रकों को जब्त किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, माइनिंग विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से हाइवे पर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहन चालक ओवरलोड वाहनों को दूसरे रास्तों से ले जाते हुए दिखाई दिए. देर रात परिवहन आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महेंद्र प्रताप और अतिरिक्त परिवहन आयुक्त सतवीर यादव, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रानी जैन के नेतृत्व में परिवहन विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात कार्रवाई शुरू की और रात में ही 25 से 30 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया गया है. जबकि बुधवार सुबह से लगातार कार्रवाई जारी है. इस दौरान भी 20 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है.
डीटीओ विजयवीर यादव ने बताया कि अवैध रोड़ी, पत्थर, डस्ट और ओवरलोड वाहन कोटपूतली की तरफ से अलवर होकर हरियाणा की तरफ जाते हैं. इनके खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई है. बता दें कि यह कार्रवाई आगे भी की जाएंगी, जिससे कि इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा सके. परिवहन विभाग की ओर से नेशनल हाइवे पर मंथली लेकर ओवरलोड वाहनों को जाने देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका क्षेत्र नहीं है. उन्हें अस्थाई तौर पर ड्यूटी पर जांच के लिए लगाया गया है.
पढ़ें- बहरोड़ किसान प्रशिक्षण केंद्र में पेंशनर महाकुम्भ का आयोजन
साथ ही उन्होंने कहा यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. कार्रवाई में माइनिंग विभाग की ओर से भी डेढ़ दर्जन और परिवहन विभाग ने 40 से अधिक अवैध खनन और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान मांइनिंग विभाग के एसपी शर्मा, ME कमलेश्वर बारेगाना, संजय शर्मा के नेतृत्व में कई कार्रवाई जारी है.