ETV Bharat / state

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटे 3 लाख रुपए, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम - ETV Bharat Rajasthan news

अलवर में ट्रांसपोर्टर के घर से बंदूक की नोक पर 3 लाख लूटने का मामला सामने आया (Loot in Alwar on Gun Point) है. बताया जा रहा है कि बदमाश को पहले से घर में पैसे होने की जानकारी थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

Loot in Alwar on Gun Point
Loot in Alwar on Gun Point
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 6:17 PM IST

अलवर. शहर की कॉलोनी स्कीम नंबर 2 में रहने वाले ट्रांसपोर्टर व व्यापारी पवन खन्ना के घर में घुसकर हथियार की नोक पर बदमाश 3 लाख रुपए लूट कर फरार (Loot in Alwar on Gun Point) हो गए. घटना के समय घर पर पवन खन्ना की पत्नी रेणु, मां व पिता थे. पीड़िता ने मामले की सूचना अपने पति को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पवन खन्ना के चचेरे भाई व पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना ने बताया कि लाजपत नगर के मकान नंबर 281 में पवन खन्ना अपने परिवार के साथ रहते हैं. पवन का ट्रांसपोर्ट का काम है, साथ ही एक फैक्ट्री है. उनके दो बेटे हैं व दोनों बाहर रहते हैं. बुधवार को पवन खन्ना अपने दोस्तों के साथ अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर में बैठे हुए थे. इसी दौरान दोपहर 2 के आसपास उनके पास पत्नी रेणु का फोन आया. रेणु ने घर में लूट की जानकारी दी. इस पर पवन घर आए और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटे 3 लाख रुपए

पढ़ें. 1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

बदमाश ने जेवरात लेने से किया मना: अशोक खन्ना ने बताया कि दोपहर के समय एक हथियारबंद बदमाश घर में (Loot in Trader House in Alwar) आया. उसने बंदूक की नोक पर रेणु से घर में रखे पैसे मांगे. इस पर वो अपनी सोने की चैन और चूड़ी उतार कर देने लगी. इस पर बदमाश ने घर में पैसे रखे होने की बात कही. जिसके बाद रेणु ने अलमारी में एक बैग में रखे तीन लाख रुपए निकालकर बदमाश को दे दिए. हथियारबंद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू की है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. व्यापारी की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

अलवर. शहर की कॉलोनी स्कीम नंबर 2 में रहने वाले ट्रांसपोर्टर व व्यापारी पवन खन्ना के घर में घुसकर हथियार की नोक पर बदमाश 3 लाख रुपए लूट कर फरार (Loot in Alwar on Gun Point) हो गए. घटना के समय घर पर पवन खन्ना की पत्नी रेणु, मां व पिता थे. पीड़िता ने मामले की सूचना अपने पति को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पवन खन्ना के चचेरे भाई व पूर्व नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना ने बताया कि लाजपत नगर के मकान नंबर 281 में पवन खन्ना अपने परिवार के साथ रहते हैं. पवन का ट्रांसपोर्ट का काम है, साथ ही एक फैक्ट्री है. उनके दो बेटे हैं व दोनों बाहर रहते हैं. बुधवार को पवन खन्ना अपने दोस्तों के साथ अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर में बैठे हुए थे. इसी दौरान दोपहर 2 के आसपास उनके पास पत्नी रेणु का फोन आया. रेणु ने घर में लूट की जानकारी दी. इस पर पवन घर आए और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटे 3 लाख रुपए

पढ़ें. 1 महीने में एक ही मंदिर में दूसरी चोरी, स्थानीयों ने पुलिस पर लगाए चोरों से मिलीभगत के आरोप

बदमाश ने जेवरात लेने से किया मना: अशोक खन्ना ने बताया कि दोपहर के समय एक हथियारबंद बदमाश घर में (Loot in Trader House in Alwar) आया. उसने बंदूक की नोक पर रेणु से घर में रखे पैसे मांगे. इस पर वो अपनी सोने की चैन और चूड़ी उतार कर देने लगी. इस पर बदमाश ने घर में पैसे रखे होने की बात कही. जिसके बाद रेणु ने अलमारी में एक बैग में रखे तीन लाख रुपए निकालकर बदमाश को दे दिए. हथियारबंद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू की है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. व्यापारी की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.