अलवर. मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा फूटने लगा है. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को सर्किट हाउस में बुलाया गया. प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत की. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं का गुस्सा देखने को मिला. कांग्रेसी नेताओं ने मंत्री टीकाराम जूली पर कई गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि मंत्री व उसके साथी लोगों को लूटने में लगे हैं. सरकारी व मंदिर की जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं. आम लोग इनसे परेशान हैं. काम कराने के नाम पर पैसे लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. अलवर जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है. नेताओं ने आरोप लगाया कि मंत्री के परिवार के लोग भी इन कामों में लगे हुए हैं. मंत्री के नाम पर उनके साथ घूमने वाले लोग लोगों से अवैध वसूली करते हैं.
जिले में मंत्री के खिलाफ लगातार लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री से टीकाराम जूली को मंत्री पद से हटाने की मांग की थी. कांग्रेसियों ने प्रभारी मंत्री के सामने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का काम चल रहा है.
पढ़ें: मेव समाज ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ खोला मोर्चा, सख्त कार्रवाई की मांग अड़े
वहां मौजूद कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मंत्री के सामने कुछ उदाहरण रखते हुए कहा कि मंत्री के साथ रहने वाले लोगों ने ट्रांसफर कराने के नाम पर एक महिला से पैसे लिए. उस महिला का काम भी नहीं हुआ. इस संबंध में शिक्षिका के परिजनों ने अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन मंत्री के लोगों ने उसको पैसे भी नहीं लौटाए. इसके अलावा भी कई ऐसे उदाहरण आए जिसके बाद मंत्री टीकाराम जूली की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है.