ETV Bharat / state

स्पेशल: लाल ढक्कन वाले ड्रम में 'मौत' बांट रहे है शराब तस्कर

इन दिनों पूरे राजस्थान में स्प्रिट लाल ढक्कन वाले ट्रकों में सप्लाई हो रही है. इस स्प्रिट में रंग और कैमिकल मिलाकर नकली शराब बनाई जा रही है. इस नकली शराब को महंगे ब्रांड वाली शराब की बोतलों में भरकर ग्रामीण क्षेत्र में बेचा जाता है.

लाल ढक्कन ड्रम, शराब तस्कर, अलवर में शराब तस्करी, alwar news in hindi, liquor-smugglers, liquor distributing, spirit-made-liquor, red-lid-drum
लाल ढक्कन वाले ड्रम में 'मौत' बांट रहे है शराब तस्कर
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:41 PM IST

अलवर. राजस्थान के मुकाबले हरियाणा में शराब सस्ती मिलती है इसलिए हरियाणा से राजस्थान में शराब सप्लाई की जाती है. इसके अलावा गुजरात में शराब पर रोक लगी हुई है तो वहीं गुजरात और अन्य प्रदेशों में भी हरियाणा से शराब सप्लाई होती थी. अलवर के रास्ते यह तस्करी का खेल चलता था. शराब तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में नकली शराब बनाकर बेच रहे हैं. इतना ही नहीं यह पूरा खेल कानूनी तौर पर किया जा रहा है.

लाल ढक्कन वाले ड्रम में 'मौत' बांट रहे है शराब तस्कर

दरअसल, केमिकल के नाम पर ड्रामों में स्प्रिट एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई हो रहा है. स्प्रिट में केमिकल रंग मिलाकर नकली शराब बनाई जाती है और उसके बाद शराब को महंगे ब्रांड की बोतल में बंद करके बेचा जाता है. अलवर सहित पूरे प्रदेश में यह खेल चल रहा है. इससे जहां शराब माफियाओं और तस्करों को मोटा मुनाफा पहुंचता है तो वहीं यह शराब लोगों के लिए हानिकारक भी है और इसे पीने से मौत भी हो सकती है.

अलवर जिले में 5 जगह आबकारी विभाग की तरफ से नकली फैक्ट्री में छापे मार कार्रवाई की गई. सभी जगह पर आबकारी विभाग की टीम को लाल ढक्कन वाले ड्रम मिले हैं. इन ड्रम के माध्यम से स्प्रिट सप्लाई होती है. केमिकल के नाम कानूनी तौर पर बिल्टी पर इंटर मोको ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पर सप्लाई किया जाता है. उसके बाद रंग में केमिकल मिलाने के बाद इस स्पीड से नकली शराब बनाई जाती है. इसके बाद इसे भरकर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है.

लाल ढक्कन ड्रम, शराब तस्कर, अलवर में शराब तस्करी, alwar news in hindi, liquor-smugglers, liquor distributing, spirit-made-liquor, red-lid-drum
सहायक आबरारी अधिकारी, अलवर

लाल ढक्कन वाले ड्रम-

अलवर आबकारी विभाग की टीम की तरफ से हाल ही में खैरथल, मुबारकपुर, देसूला, कालू का बास और पडिसल में नकली शराब की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए बड़ी संख्या में नकली शराब का जखीरा पकड़ा गया है. सभी जगह पर आबकारी विभाग की टीम को लाल ढक्कन वाले ड्रम मिले हैं जिनमें स्प्रिट सप्लाई होकर आई थी. इसी तरह से हाल ही में जोधपुर में आबकारी विभाग की तरफ से नकली शराब का कारखाना पकड़ा गया. वहां पर भी आबकारी विभाग की टीम को लाल ढक्कन वाले ड्रम मिले हैं इसके अलावा प्रदेश में अन्य जगह भी आबकारी विभाग की तरफ तरफ से छापामारी की जा रही है और आरोपियों पर कार्रवाई भी जारी है.

अब तक के हालात-
एक अप्रैल से अब तक आबकारी विभाग की तरफ से 405 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 86 मामले स्पेशल कार्रवाई हैं. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 286 लोगों को गिरफ्तार किया है.

लाल ढक्कन ड्रम, शराब तस्कर, अलवर में शराब तस्करी, alwar news in hindi, liquor-smugglers, liquor distributing, spirit-made-liquor, red-lid-drum
लाल ढक्कन वाले ड्रम
स्प्रिट से बनी हुई शराब है जानलेवा-स्प्रिट से बनी हुई शराब लोगों के लिए जानलेवा है. यह शराब शरीर को अंदर से जला देती है इसके पीने के बाद गले में घाव हो जाते हैं और स्प्रिट की मात्रा ज्यादा होने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.कानूनी रूप रूप में केमिकल के नाम से बिकने वाली जानलेवा स्प्रिट का सरकार पर कोई ध्यान नहीं है. उल्टा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बिल्टी पर यह जहर एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई हो रहा है. ऐसे में आबकारी विभाग की तरफ से विशेष कार्य लाइन जारी करते हुए सभी जांच टीमों को इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने और सामान की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं.

अलवर. राजस्थान के मुकाबले हरियाणा में शराब सस्ती मिलती है इसलिए हरियाणा से राजस्थान में शराब सप्लाई की जाती है. इसके अलावा गुजरात में शराब पर रोक लगी हुई है तो वहीं गुजरात और अन्य प्रदेशों में भी हरियाणा से शराब सप्लाई होती थी. अलवर के रास्ते यह तस्करी का खेल चलता था. शराब तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में नकली शराब बनाकर बेच रहे हैं. इतना ही नहीं यह पूरा खेल कानूनी तौर पर किया जा रहा है.

लाल ढक्कन वाले ड्रम में 'मौत' बांट रहे है शराब तस्कर

दरअसल, केमिकल के नाम पर ड्रामों में स्प्रिट एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई हो रहा है. स्प्रिट में केमिकल रंग मिलाकर नकली शराब बनाई जाती है और उसके बाद शराब को महंगे ब्रांड की बोतल में बंद करके बेचा जाता है. अलवर सहित पूरे प्रदेश में यह खेल चल रहा है. इससे जहां शराब माफियाओं और तस्करों को मोटा मुनाफा पहुंचता है तो वहीं यह शराब लोगों के लिए हानिकारक भी है और इसे पीने से मौत भी हो सकती है.

अलवर जिले में 5 जगह आबकारी विभाग की तरफ से नकली फैक्ट्री में छापे मार कार्रवाई की गई. सभी जगह पर आबकारी विभाग की टीम को लाल ढक्कन वाले ड्रम मिले हैं. इन ड्रम के माध्यम से स्प्रिट सप्लाई होती है. केमिकल के नाम कानूनी तौर पर बिल्टी पर इंटर मोको ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पर सप्लाई किया जाता है. उसके बाद रंग में केमिकल मिलाने के बाद इस स्पीड से नकली शराब बनाई जाती है. इसके बाद इसे भरकर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है.

लाल ढक्कन ड्रम, शराब तस्कर, अलवर में शराब तस्करी, alwar news in hindi, liquor-smugglers, liquor distributing, spirit-made-liquor, red-lid-drum
सहायक आबरारी अधिकारी, अलवर

लाल ढक्कन वाले ड्रम-

अलवर आबकारी विभाग की टीम की तरफ से हाल ही में खैरथल, मुबारकपुर, देसूला, कालू का बास और पडिसल में नकली शराब की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए बड़ी संख्या में नकली शराब का जखीरा पकड़ा गया है. सभी जगह पर आबकारी विभाग की टीम को लाल ढक्कन वाले ड्रम मिले हैं जिनमें स्प्रिट सप्लाई होकर आई थी. इसी तरह से हाल ही में जोधपुर में आबकारी विभाग की तरफ से नकली शराब का कारखाना पकड़ा गया. वहां पर भी आबकारी विभाग की टीम को लाल ढक्कन वाले ड्रम मिले हैं इसके अलावा प्रदेश में अन्य जगह भी आबकारी विभाग की तरफ तरफ से छापामारी की जा रही है और आरोपियों पर कार्रवाई भी जारी है.

अब तक के हालात-
एक अप्रैल से अब तक आबकारी विभाग की तरफ से 405 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 86 मामले स्पेशल कार्रवाई हैं. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 286 लोगों को गिरफ्तार किया है.

लाल ढक्कन ड्रम, शराब तस्कर, अलवर में शराब तस्करी, alwar news in hindi, liquor-smugglers, liquor distributing, spirit-made-liquor, red-lid-drum
लाल ढक्कन वाले ड्रम
स्प्रिट से बनी हुई शराब है जानलेवा-स्प्रिट से बनी हुई शराब लोगों के लिए जानलेवा है. यह शराब शरीर को अंदर से जला देती है इसके पीने के बाद गले में घाव हो जाते हैं और स्प्रिट की मात्रा ज्यादा होने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.कानूनी रूप रूप में केमिकल के नाम से बिकने वाली जानलेवा स्प्रिट का सरकार पर कोई ध्यान नहीं है. उल्टा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बिल्टी पर यह जहर एक जगह से दूसरी जगह सप्लाई हो रहा है. ऐसे में आबकारी विभाग की तरफ से विशेष कार्य लाइन जारी करते हुए सभी जांच टीमों को इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखने और सामान की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.