बानसूर (अलवर). क्षेत्र में गुरुवार को बाइक और जीप के बीच हुई टक्कर मृत चारों युवकों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद चारों शवों का एक ही चिता पर दाह संस्कार हुआ. एक चिता पर (Cremation of four youths died in accident) गांव के चार युवकों का अंतिम संस्कार होते समय हर किसी की आंखें नम हो गई. गांवों में हादसे के बाद चूल्हे तक नहीं जले.
सुबह सीएचसी मोर्चरी पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. दुर्घटना की सूचना मृतकों के रिश्तेदार तथा ग्रामीण रात से ही (last rites of four youth died in alwar accident) मोर्चरी पहुंचने लगे. मेडिकल बोर्ड की ओर से चारों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घटना के बाद से गांव कानपुरा में सन्नाटा पसर गया. घरों में चूल्हे तक नहीं जले. मृतक राहुल राजपूत विवाहित था. जबकि अन्य तीनों मृतक प्रदीप राजपूत, नवीन राजपूत ,ललित राजपूत अविवाहित थे. मृतकों में ललित और प्रदीप सगे भाई थे.
पढ़ें. Accident in Alwar: बाइक और जीप के बीच टक्कर, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत
घटना की जानकारी होने के साथ ही दौलत सिंह की ढाणी तथा कानपुरा गांव में हर किसी की आंखें नम हो गई. बताया जा रहा है एक मृतक के मामा के गांव शादी समारोह के लिए बानसूर कस्बे में दुकानों पर खरीदारी करने आए थे. उसके बाद रात्रि को घर जाते समय कोटपूतली रोड नई सड़क पेट्रोल पंप के पास यह भीषण हादसा हुआ. हादसे की जगह से आधा किलोमीटर दूर गांव कानपुरा है.
बानसूर थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जीप चालक के खिलाफ परिजनों ने मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. बानसूर थाना अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा हादसों से सबक लेना चाहिए, बगैर हेलमेट बाइक नहीं चलाएं. यातायात नियमों का पालन करें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके.