ETV Bharat / state

अलवर में शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर श्रम मंत्री ने सुनी मरीजों की समस्याएं

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:42 PM IST

अलवर में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में निरीक्षण के दौरान श्रम मंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
श्रम मंत्री ने सुनी मरीजों की समस्याएं

अलवर. जिले में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल निरीक्षण के दौरान श्रम मंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में मरीजों से भी श्रम मंत्री ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना.

श्रम मंत्री ने सुनी मरीजों की समस्याएं

असके साथ ही श्रम मंत्री ने अस्पताल के चिकित्सा और स्टाफ की ड्यूटी उपस्थित पंजिका का भी अवलोकन किया. इस दोरान ओपीडी की व्यवस्थाओं को देख रहे डॉ. महेश शर्मा को निर्देशित किया कि ओपीडी में कोरोना गाइडलाइन में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराएं. साथ ही बिना मास्क के आने वाले रोगियों को मास्क उपलब्ध करवाएं. इस दौरान एसडीएम योगेश डागुर भी मौजूद रहे.

पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर अलवर जिले में दीपदान और विचार गोष्टी आयोजित

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य ही था कि अस्पताल की व्यवस्थाएं किस प्रकार की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर मौके पर गया और व्यवस्थाएं देखी तो व्यवस्थाएं काफी अच्छी नजर आई और संतोषजनक थी.

इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की और समस्याएं सुनी तो सभी लोगों ने अस्पताल की स्थिति संतोषजनक बताई. इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने अपील करते हुए जिला वासियों से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. इसलिए मैं जिला वासियों से कहना चाहता हूं कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें. सभी जिलेवासी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें. यदि जरूरी काम हो तो बाजार जाएं अन्यथा व्यर्थ में बाजार में नहीं घूमे.

अलवर. जिले में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल निरीक्षण के दौरान श्रम मंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली. साथ ही अस्पताल में मरीजों से भी श्रम मंत्री ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना.

श्रम मंत्री ने सुनी मरीजों की समस्याएं

असके साथ ही श्रम मंत्री ने अस्पताल के चिकित्सा और स्टाफ की ड्यूटी उपस्थित पंजिका का भी अवलोकन किया. इस दोरान ओपीडी की व्यवस्थाओं को देख रहे डॉ. महेश शर्मा को निर्देशित किया कि ओपीडी में कोरोना गाइडलाइन में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराएं. साथ ही बिना मास्क के आने वाले रोगियों को मास्क उपलब्ध करवाएं. इस दौरान एसडीएम योगेश डागुर भी मौजूद रहे.

पढ़ें: अंबेडकर जयंती पर अलवर जिले में दीपदान और विचार गोष्टी आयोजित

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य ही था कि अस्पताल की व्यवस्थाएं किस प्रकार की है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर मौके पर गया और व्यवस्थाएं देखी तो व्यवस्थाएं काफी अच्छी नजर आई और संतोषजनक थी.

इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की और समस्याएं सुनी तो सभी लोगों ने अस्पताल की स्थिति संतोषजनक बताई. इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने अपील करते हुए जिला वासियों से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. इसलिए मैं जिला वासियों से कहना चाहता हूं कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें. सभी जिलेवासी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें. यदि जरूरी काम हो तो बाजार जाएं अन्यथा व्यर्थ में बाजार में नहीं घूमे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.