बानसूर (अलवर). जिल में बानसूर के गांव बिलाली के पास बड़ा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने घर में रखे आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने पर बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान एफएसएल और एमओबी की टीम को मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए.
पीड़ित ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि परिवार के सदस्य सो रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने पीछे के जंगले को तोड़कर कमरे में दाखिला लिया. इस दौरान 200 ग्राम सोने के आभूषण और 58 हजार रुपए के करीब नकदी लेकर फरार हो गए. वहीं, पंखे और कूलर की आवाज में पीड़ितों को इस बात की भनक तक नहीं लगी.
पढ़ें- सरिस्का में नए रूटों पर पर्यटक ले सकेंगे सफारी का आनंद
इसके बाद सुबह जब पीड़ित ब्रह्मप्रकाश शर्मा की पत्नी कमरे में गई तो कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी. इसके बाद उन्होंने जब बाहर के साइड जाकर देखा तो कूलर का स्टैंड एवं कूलर जंगले से नीचे पड़ा था. साथ ही जंगले का एक छोटा हिस्सा टूटा मिला.
वहीं, पीड़ित की पत्नी के होश गुम हो गए. इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना बानसूर थाने को दी. जहां पुलिस अधिकारी एवं टीएसपी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर सारी घटना की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की तहकीकात बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत कर रहे हैं.