ETV Bharat / state

जयपुर रेंज आईजी पहुंचे बहरोड़, पपला फरारी कांड पर ली प्रगति रिपोर्ट

अलवर के बहरोड़ थाने में गुरुवार को आईजी जयपुर रेंज ने दौरा किया और अधिकारियों की मीटिंग ली. साथ ही पपला फरारी प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट ली.

papla lockup case behror, behror alwar news , jaipur range ig news
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 5:05 AM IST

बहरोड़(अलवर). बहरोड़ थाने से पपला फरारी कांड के एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद गुरुवार को आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुंचे और अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान पपला फरारी कांड से जुड़े पपला और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई.

जयपुर रेंज आईजी पहुंचे बहरोड़

इसके अलावा भिवाडी पुलिस जिले में पेंडेंसी निपटाने ओर वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है. आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि बहरोड़ सर्किल के थाने का पेंडेंसी समाप्त करने के अधिकारियो को निर्देश दिये है.

पढ़ें: देखें ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट...ये खेल कहीं भारी ना पड़ जाए

पपला कांड में फरार बदमाशों जिसमें पपला भी शामिल है उस मामले की प्रगति रिपोर्ट ली गई और मामले की समीक्षा की गई है. पुलिस पपला की गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. बता दें 6 सितंबर की सुबह हथियारों से लेश पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को हवालात से छुड़ाकर फरार कर ले गए थे . एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित दो हेडकांस्टेबल निलंबित कर दिए थे जबकि दो हेडकांस्टेबल सेवा स्व बर्खास्त कर पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था.

बहरोड़(अलवर). बहरोड़ थाने से पपला फरारी कांड के एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद गुरुवार को आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुंचे और अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान पपला फरारी कांड से जुड़े पपला और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई.

जयपुर रेंज आईजी पहुंचे बहरोड़

इसके अलावा भिवाडी पुलिस जिले में पेंडेंसी निपटाने ओर वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है. आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि बहरोड़ सर्किल के थाने का पेंडेंसी समाप्त करने के अधिकारियो को निर्देश दिये है.

पढ़ें: देखें ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट...ये खेल कहीं भारी ना पड़ जाए

पपला कांड में फरार बदमाशों जिसमें पपला भी शामिल है उस मामले की प्रगति रिपोर्ट ली गई और मामले की समीक्षा की गई है. पुलिस पपला की गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. बता दें 6 सितंबर की सुबह हथियारों से लेश पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को हवालात से छुड़ाकर फरार कर ले गए थे . एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित दो हेडकांस्टेबल निलंबित कर दिए थे जबकि दो हेडकांस्टेबल सेवा स्व बर्खास्त कर पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था.

Intro:बहरोड थाने से पपला फरारी कांड के एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद आज आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर आज शाम को बहरोड पहुँचे Body:बहरोड -एंकर_ बहरोड थाने से पपला फरारी कांड के एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद आज आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर आज शाम को बहरोड पहुँचे ओर अधिकारियों की मीटिंग लेकर पपला फरारी कांड से जुड़े पपला ओर उंसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। इसके अलावा भिवाडी पुलिस जिले में पेंडेंसी निपटाने ओर वांछित बदमाशो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि बहरोड सर्किल के थाने का पेंडेंसी समाप्त करने के अधिकारियो को निर्देश दिये है।
पपला कांड में फरार बदमाशों जिसमें पपला भी शामिल है उस मामले की प्रगति रिपोर्ट ली गई और मामले की समीक्षा की गई है। पुलिस पपला की गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। आपको बता दे 6 सितंबर की सुबह हथियारों से लेश पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को हवालात से छुड़ाकर फरार कर ले गए थे । एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है । इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित दो हेडकांस्टेबल निलंबित कर दिए थे जबकि दो हेडकांस्टेबल सेवा स्व बर्खास्त कर पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था ।
बाईट...एस सेंगाथिर... आईजी जयपुर रेंजConclusion:आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर आज शाम को बहरोड पहुँचे ओर अधिकारियों की मीटिंग लेकर पपला फरारी कांड से जुड़े पपला ओर उंसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। इसके अलावा भिवाडी पुलिस जिले में पेंडेंसी निपटाने ओर वांछित बदमाशो की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.