बहरोड़(अलवर). बहरोड़ थाने से पपला फरारी कांड के एक महीने से अधिक समय हो जाने के बाद गुरुवार को आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुंचे और अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान पपला फरारी कांड से जुड़े पपला और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई.
इसके अलावा भिवाडी पुलिस जिले में पेंडेंसी निपटाने ओर वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है. आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि बहरोड़ सर्किल के थाने का पेंडेंसी समाप्त करने के अधिकारियो को निर्देश दिये है.
पढ़ें: देखें ट्रेन के आगे मौत का LIVE स्टंट...ये खेल कहीं भारी ना पड़ जाए
पपला कांड में फरार बदमाशों जिसमें पपला भी शामिल है उस मामले की प्रगति रिपोर्ट ली गई और मामले की समीक्षा की गई है. पुलिस पपला की गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. बता दें 6 सितंबर की सुबह हथियारों से लेश पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को हवालात से छुड़ाकर फरार कर ले गए थे . एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है. इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह सहित दो हेडकांस्टेबल निलंबित कर दिए थे जबकि दो हेडकांस्टेबल सेवा स्व बर्खास्त कर पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था.