बानसूर (अलवर). क्षेत्र में एक ही दिन में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जयपुर रेंज आईजी एस सेंगथिर बानसूर के गांव कोसाना और चैनपुरा पहुंचे. जहां दोनो गांवो में चेकपोस्ट पर आरएसी और राजस्थान पुलिस के करीब 50 जवान तैनात थे. वहीं दोनों गांवों को सीज कर दिया गया है.
इस दौरान पता चला कि दो में से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पुलिस चौकी में सब्जी देने जाता था. इसको लेकर राजनौता पुलिस चौकी के तीन जवानों को क्वॉरेंनटाइन कर दिया गया है. वहीं पिकअप गाड़ी के संपर्क में आए परिजनों के 25 लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पढ़ें: स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
आईजी ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की. साथ ही कोरोना पॉजिटिव युवक के खेत का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा, बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा, बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे.