बहरोड़ (अलवर). कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने लॉक डाउन कर दी है, जिसके चलते लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. इस बाबत गुरुवार को जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर दोपहर बाद शाहजहांपुर थाने पहुंचे और प्रशासन के साथ कच्ची बस्ती की कालोनियों में राशन सामग्री वितरित की. साथ ही लोगों से घरों में रहकर प्रशासन के सहयोग करने की भी बात कही.
जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने कच्ची बस्ती के लोगों को समझाया कि कुछ दिनों की बात है और इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहे. साथ ही कहा कि आपको खान-पान और रहन-सहन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
पढ़ें- लॉकडाउन: अलवर में लोगों को अब डोर-टू-डोर मिलेगा राशन और सब्जी
बता दें कि प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री के दुकानों का समय निर्धारित किया गया है जबकि फल-सब्जियां वाले कॉलोनी में जाएंगे, ताकि लोग अपने घर के बाहर से ही खरीद सकें. इससे लोगों की भीड़ एक जगह इक्कठी नहीं होगी. इस दौरान एडिशनल एसपी सिद्धान्त शर्मा, डीएसपी नवाब खान, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित जाप्ता मौजूद रहा.