बानसूर (अलवर). जयपुर शहर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंची. इस दौरान न्यायालय परिसर में एडवोकेट शिवचरण रावत के नेतृत्व में वकीलों ने मेयर मुनेश गुर्जर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
मेयर मुनेश गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गहलोत सरकार की ओर से 2 साल के कार्यकाल में युवाओं और आमजन को बेहतर सुविधा मुहैया कराई गई है. जिसमें इंदिरा रसोई योजना और युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध करवाना ही सरकार की पहली प्राथमिकता रही है.
वहीं मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि महिला होने के नाते उनका पहला उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करवाना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवा कर आमजन की समस्याओं को तुरंत समाधान करके लोगों के उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी.
पढ़ें- अलवर: परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
मेयर मुनेश गुर्जर का बानसूर के गांव टोडियाकाबास में विजय सिंह पहलवान के नेतृत्व में गुर्जर समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां मेयर सहित कई जनप्रतिनिधियों का समाज की ओर से स्वागत किया गया.
अलवर: मन्ना का गांव में मिले युवक के शव मामले का खुलासा ना होने पर मेव समाज ने एनईबी थाने पर किया प्रदर्शन
शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्ना का गांव के समीप खेत में 11 दिन पहले फिरोज खान नाम के युवक के हुए मर्डर मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने के चलते शुक्रवार दोपहर मेव समाज और फिरोज खान के परिवार के लोग एनईबी थाने पहुंचे. इसके बाद प्रदर्शन कर मर्डर के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.