भिवाड़ी(अलवर). भिवाड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय शातिर एटीएम ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 39 एटीएम कार्ड और बाइक जब्त हुई है. वहीं दूसरे ठग की तलाश जारी है.
भिवाड़ी फूलबाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि भिवाड़ी में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने की शिकायतों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मनसा चौक पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर पैसे निकालने और ग्राहकों के एटीएम बदलने की फिराक में खड़े ठग को गिरफ्तार किया है.
जबकि एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी वीर सिंह राजपूत मध्यप्रदेश का निवासी है. आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 39 एटीएम कार्ड को भी जब्त किया गया है. साथ ही वारदात में काम में ली जाने वाली बाइक को जब्त किया गया है.
पढ़ें. जयपुर में युवक से मारपीट कर लूटा एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 1.50 लाख रुपए
आरोपी अपने दोस्त पलवल निवासी ओमप्रकाश के साथ मिलकर गुरुग्राम, झांसी, मथुरा जैसे बड़े शहरों में कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से अन्य मामलों के खुलासे के लिए पूछताछ शुरू कर दी है.