बानसूर (अलवर). बानसूर में जनता के साथ पुलिस भी असुरक्षित नजर आ रही है. ऐसा ही मामला बानसूर थाने में देखने को मिला है. यहां थाने पर ही एक एएसआई जगदीश प्रसाद मीणा के साथ अभद्रता (Indecency with ASI in Bansur police station) की गई. आरोप है कि कोटपूतली के गांव गोपालपुरा के एक पूर्व सरपंच ने किसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न करने को लेकर एएसआई के साथ हाथापाई की.
आरोप है कि एएसआई की वर्दी का कॉलर पकड़कर खींचने के साथ ही पूर्व सरपंच ने जाति सूचक शब्द भी कहे. एएसआई जगदीश प्रसाद मीणा ने मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि एसआई जगदीश प्रसाद अनुसंधान कक्ष में राजकाज कर रहे थे. उसी दौरान पूर्व सरपंच निवासी गोपालपुरा अनुसंधान कक्ष में आया और एक मामले में किसी की गिरफ्तारी न करने पर नाराजगी जताई और अभद्रता की.
पढ़ें. Udaipur Police Action: जेल में बंद कैदी को मारने आए थे 2 बदमाश, स्पेशल टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार
बानसूर थाने के सभी कर्मचारी एकत्रित हो गए और पूर्व सरपंच को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और धमकी देते हुए चला गया. इस पर बानसूर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने पूर्व सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. मामले का अनुसंधान बानसूर के डीवाईएसपी मृत्युंजय शर्मा कर रहे हैं.