अलवर. जिले की मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. यहां साल भर विभिन्न राज्यों से फल और सब्जियां बिक्री के लिए आते हैं. मंडी में कश्मीर के सेब, महाराष्ट्र के अनार की आवक शुरू हो चुकी है.
वैसे तो हिमाचल से भी सेब अलवर से आता है. लेकिन, कश्मीर के सेब की क्वालिटी बेहतर रहती है. इसलिए लोग कश्मीर के सेब की ज्यादा डिमांड करते हैं. हालांकि, बीते साल की तुलना में इस बार फल और सब्जियों के दाम अधिक है. क्योंकि राजस्थान को छोड़कर अन्य राज्य में बाढ़ के हालात है. इसलिए फल सब्जी लाने और ले जाने में खासी दिक्कत हो रही है.
पढ़ेंः बहरोड़ पपला फरारी मामला: गिरफ्तार 10 बदमाशों को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट
अलवर मंडी में इस समय केला, महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहा है. केले की होलसेल रेट 20 से 22 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रही है. इस तरह से पपीता 40 से 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. हिमाचल से आने वाले सेब की कीमत 30 से 50 प्रति किलो के हिसाब से होलसेल मार्केट में चल रही है. अभी चार से पांच गाड़ियां हिमाचल के सेब की अलवर मंडी में पहुंच रही है. जबकि कश्मीर की दो गाड़ी प्रतिदिन अलवर मंडी में बिक्री के लिए पहुंच रही है.