बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने बहरोड़ हत्या के आरोपी गोविंदा उर्फ शक्ति पुत्र सूबे सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी हमीदपुर का रहने वाला है, जिसको नांगल चौधरी के धोलेड़ा गांव हरियाणा से पुलिस ने पकड़ा है. बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल के निर्देश पर एएसपी नीमराणा और डीएसपी रामजीलाल चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि विश्वास उर्फ चास 1 नवंबर 2018 की शाम को अपने गांव हमीदपुर के मंदिर में साथियों के साथ बैठा था. उसी समय एक हरियाणा नंबर की स्कोर्पियो गाड़ी आई और उसमें गोविंदा उर्फ शक्ति सिंह, प्रदीप सिंह, बबली निवासी हमीदपुर सहित करीब छह लोग लोग गाड़ी से उतरे. गाड़ी से उतरते ही गोविंदा, बबली और प्रदीप ने लोहे के पाइप व डंडों से मारपीट शुरू कर दी.
मंदिर में विश्वास के साथ बैठे शिवचरण और मनोज जब उसको बचाने आए तो गोविंदा ने हवाई फायरिंग कर दी. उसके बाद विश्वास को अपने साथ गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए. ऐसे में जब शिवचरण और मनोज ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने विश्वास को गांव के बाहर गाड़ी से उतारकर भाग गए, जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान विश्वास की मौत हो गई थी.
मामले में 10 माह से फरार चल रहे गोविंदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे की हत्या में शामिल अन्य को पकड़ा जा सके. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी बहरोड़ थाने में टॉप 10 बदमाशों में शामिल है.