ETV Bharat / state

अलवर : बहरोड़ हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोविंदा हरियाणा से गिरफ्तार - govinda arrested

अलवर की बहरोड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार को 10 माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से पकड़ा है.

बहरोड़ हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोविंदा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 11:47 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने बहरोड़ हत्या के आरोपी गोविंदा उर्फ शक्ति पुत्र सूबे सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी हमीदपुर का रहने वाला है, जिसको नांगल चौधरी के धोलेड़ा गांव हरियाणा से पुलिस ने पकड़ा है. बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल के निर्देश पर एएसपी नीमराणा और डीएसपी रामजीलाल चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बहरोड़ हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोविंदा गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि विश्वास उर्फ चास 1 नवंबर 2018 की शाम को अपने गांव हमीदपुर के मंदिर में साथियों के साथ बैठा था. उसी समय एक हरियाणा नंबर की स्कोर्पियो गाड़ी आई और उसमें गोविंदा उर्फ शक्ति सिंह, प्रदीप सिंह, बबली निवासी हमीदपुर सहित करीब छह लोग लोग गाड़ी से उतरे. गाड़ी से उतरते ही गोविंदा, बबली और प्रदीप ने लोहे के पाइप व डंडों से मारपीट शुरू कर दी.

मंदिर में विश्वास के साथ बैठे शिवचरण और मनोज जब उसको बचाने आए तो गोविंदा ने हवाई फायरिंग कर दी. उसके बाद विश्वास को अपने साथ गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए. ऐसे में जब शिवचरण और मनोज ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने विश्वास को गांव के बाहर गाड़ी से उतारकर भाग गए, जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान विश्वास की मौत हो गई थी.

मामले में 10 माह से फरार चल रहे गोविंदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे की हत्या में शामिल अन्य को पकड़ा जा सके. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी बहरोड़ थाने में टॉप 10 बदमाशों में शामिल है.

बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने बहरोड़ हत्या के आरोपी गोविंदा उर्फ शक्ति पुत्र सूबे सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी हमीदपुर का रहने वाला है, जिसको नांगल चौधरी के धोलेड़ा गांव हरियाणा से पुलिस ने पकड़ा है. बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल के निर्देश पर एएसपी नीमराणा और डीएसपी रामजीलाल चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बहरोड़ हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोविंदा गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि विश्वास उर्फ चास 1 नवंबर 2018 की शाम को अपने गांव हमीदपुर के मंदिर में साथियों के साथ बैठा था. उसी समय एक हरियाणा नंबर की स्कोर्पियो गाड़ी आई और उसमें गोविंदा उर्फ शक्ति सिंह, प्रदीप सिंह, बबली निवासी हमीदपुर सहित करीब छह लोग लोग गाड़ी से उतरे. गाड़ी से उतरते ही गोविंदा, बबली और प्रदीप ने लोहे के पाइप व डंडों से मारपीट शुरू कर दी.

मंदिर में विश्वास के साथ बैठे शिवचरण और मनोज जब उसको बचाने आए तो गोविंदा ने हवाई फायरिंग कर दी. उसके बाद विश्वास को अपने साथ गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए. ऐसे में जब शिवचरण और मनोज ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने विश्वास को गांव के बाहर गाड़ी से उतारकर भाग गए, जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान विश्वास की मौत हो गई थी.

मामले में 10 माह से फरार चल रहे गोविंदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे की हत्या में शामिल अन्य को पकड़ा जा सके. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी बहरोड़ थाने में टॉप 10 बदमाशों में शामिल है.

Intro:बहरोड पुलिस के हाथ आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । 10 माह से फरार हत्या का आरोपी गोविंदा उर्फ शक्ति पुत्र सूबे सिंह निवाशी हमीदपुर को आज नांगल चौधरी के धोलेड़ा गांव हरियाणा से पकड़ा है ।.Body:बहरोड-एंकर- बहरोड पुलिस के हाथ आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । 10 माह से फरार हत्या का आरोपी गोविंदा उर्फ शक्ति पुत्र सूबे सिंह निवाशी हमीदपुर को आज नांगल चौधरी के धोलेड़ा गांव हरियाणा से पकड़ा है ।.
थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल के निर्देश पर asp नीमराणा व dsp रामजीलाल चौधरी के नेतृत्व में आज कार्रवाई करते हुए हमीदपुर निवासी विश्वास उर्फ चास एक नवंबर 2018 की शाम को अपने गांव हमीदपुर के मंदिर में अपने साथियों के साथ बैठा था । उसी समय एक हरियाणा नंबर की स्कोर्पियो गाड़ी आती है और उसमें से गोविंदा उर्फ शक्ति सिंह प्रदीप सिंह , बबली निवाशी हमीदपुर सहित आधा दर्जन लोग गाड़ी से उतरे और गोविंदा , बबली , प्रदीप ने लोहे के पाइपो व डंडों से मारपीट सुरू कर दी । मंदिर में विश्वास के साथ बैठे मेरे शिवचरण व मनोज उसको बचाने आये तो गोविंदा ने हवाई फायर किया । और विश्वाश को अपने साथ गाड़ी में पटककर ले गए । बदमाशो का पीछा किया तो उन्होंने विस्वास उर्फ चास को गांव के बाहर पटक कर भाग गए । जिसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान विस्वाश उर्फ चास की मौत हो गई थी । जिस पर 10 माह से फरार चल रहे गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर अन्य बदमाशो के बारे में जानाकारी जुटाएगी । बाइट-सुगन सिंह -sho बहरोड़Conclusion:बहरोड पुलिस के हाथ आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । 10 माह से फरार हत्या का आरोपी गोविंदा उर्फ शक्ति पुत्र सूबे सिंह निवाशी हमीदपुर को आज नांगल चौधरी के धोलेड़ा गांव हरियाणा से पकड़ा है । हत्या करने के बाद से ही चल रहा था फरार , बहरोड़ थाने का टॉप 10 में नाम है बदमाश का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.