बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ नगर पालिका क्षेत्र में बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता, कस्बे में बने गंदे पानी की निकाशी के लिए बनाए गए नालों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. ऐसे कई अन्य मामलों की जांच के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ओम यादव ने डीएलबी में शिकायत की थी.
जयपुर से आई डीएलबी की टीम में एक्सईएन पुरुषोत्तम के साथ अन्य अधिकारियों ने पूरे कस्बे में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका द्वारा ठेकेदार से कराए कार्यों के सेम्पल लिए. इस दौरान अचानक से आई टीम को देख नगर पालिका में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान नगरपालिका ईओ मनीषा यादव भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः श्रम मंत्री का दावा, अलवर में जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज
पुरुषोत्तम ने बहरोड़ नगर पालिका क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में घपलों को लेकर ईओ और ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाई. साथ ही जवाब मांगा कि अपने कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री क्यों लगाई. कार्रवाई देर शाम तक चली.