भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी की डीएसटी टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया, पुलिस जिला भिवाड़ी की स्पेशल टीम डीएसटी प्रथम अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करते हुए चार शातिर बदमाश वसीम, राकिब, रवि और सुखदेव को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया, इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक पौना सहित कुल 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं. वहीं 11 जिंदा कारतूस भी जप्त किए हैं. एक आरोपी पूर्व में भी उद्योगपति से हुई पांच लाख की लूट में भी शामिल था. साथ ही कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने महिलाओं का सहारा लेते हुए अपने आप को बचाने का प्रयास किया. स्पेशल टीम के जवान योगेश और सुनील कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. इस दौड़ भाग में कांस्टेबल योगेश और सुनील को हल्की चोटे भी लगी है.
यह भी पढ़ें: अलवर: शराब के नशे में धुत कांस्टेबल महिला के घर में घुसा, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया, ये बदमाश हथियारों का जखीरा भरतपुर के मेवात क्षेत्र से लाकर भिवाड़ी में आसपास के क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग करते हैं. फिलहाल, पुलिस इनके बारे में जांच पड़ताल कर रही है. इनके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जांच की जा रही है.