ETV Bharat / state

Home Guard Recruitment : प्रदेश में 3,842 पदों पर होगी होमगार्ड की भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 6:10 PM IST

राज्य में 3,842 पदों पर होमगार्ड की भर्ती होनी है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है.

Home Guard Recruitment
Home Guard Recruitment
प्रदेश में 3,842 पदों पर होगी होमगार्ड की भर्ती

अलवर. राज्य के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. प्रदेश में 3,842 पदों पर होमगार्ड की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन प्रक्रिया की तारीख में बदलाव किया गया है. ऐसे में युवाओं के पास आवेदन का 28 फरवरी तक अंतिम मौका है. फिजिकल टेस्ट के बाद होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया में युवा शामिल होते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी है. ऐसे में महल चौक स्थित होमगार्ड कार्यालय पर युवा पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी अधिकारी से जुटा रहे हैं. होमगार्ड कार्यालय पर बैठे कंपनी कमांडर भी लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में लगातार जानकारी दे रहे हैं. कंपनी कमांडर घनश्याम दास ने बताया कि 12 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक ऑनलाइन फार्म भरने को लेकर आदेश जारी हुए थे, लेकिन अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 28 फरवरी तक कर दिया है.

पढ़ें : Rajasthan High Court: होमगार्ड कल्याण कोष की राशि अन्य मदों में नहीं हो खर्च

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में अलवर और भिवाड़ी को मिलाकर 1,390 होमगार्ड की संख्या है. जिसमें करीब 322 पद खाली हैं. फिलहाल, एक हजार 90 होमगार्ड के जवान फील्ड में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही होमगार्ड की भर्ती हो जाएगी तो होमगार्ड के जवान बढ़ जाएंगे.

होमगार्ड भर्ती से अन्य क्षेत्रों में भी मौका : कंपनी कमांडर घनश्याम दास ने बताया कि होमगार्ड भर्ती के साथ ही पुलिस, सेना समेत कई अन्य क्षेत्रों में भर्ती होने के अवसर मिलते हैं. इसलिए युवा होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हैं. होमगार्ड के साथ युवा अतिरिक्त कार्य भी कर सकते हैं, क्योंकि होमगार्ड की ड्यूटी अस्थाई होती है. उन्होंने कहा कि अन्य भर्ती प्रक्रियाओं की तरह होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में भी पहले फिजिकल टेस्ट होता है, उसके बाद आगे की भर्ती प्रक्रिया होती है. फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले युवा आगे की प्रक्रिया में शामिल होते हैं.

प्रदेश में 3,842 पदों पर होगी होमगार्ड की भर्ती

अलवर. राज्य के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. प्रदेश में 3,842 पदों पर होमगार्ड की भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन प्रक्रिया की तारीख में बदलाव किया गया है. ऐसे में युवाओं के पास आवेदन का 28 फरवरी तक अंतिम मौका है. फिजिकल टेस्ट के बाद होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया में युवा शामिल होते हैं.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : होमगार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी है. ऐसे में महल चौक स्थित होमगार्ड कार्यालय पर युवा पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी अधिकारी से जुटा रहे हैं. होमगार्ड कार्यालय पर बैठे कंपनी कमांडर भी लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में लगातार जानकारी दे रहे हैं. कंपनी कमांडर घनश्याम दास ने बताया कि 12 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक ऑनलाइन फार्म भरने को लेकर आदेश जारी हुए थे, लेकिन अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 28 फरवरी तक कर दिया है.

पढ़ें : Rajasthan High Court: होमगार्ड कल्याण कोष की राशि अन्य मदों में नहीं हो खर्च

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में अलवर और भिवाड़ी को मिलाकर 1,390 होमगार्ड की संख्या है. जिसमें करीब 322 पद खाली हैं. फिलहाल, एक हजार 90 होमगार्ड के जवान फील्ड में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही होमगार्ड की भर्ती हो जाएगी तो होमगार्ड के जवान बढ़ जाएंगे.

होमगार्ड भर्ती से अन्य क्षेत्रों में भी मौका : कंपनी कमांडर घनश्याम दास ने बताया कि होमगार्ड भर्ती के साथ ही पुलिस, सेना समेत कई अन्य क्षेत्रों में भर्ती होने के अवसर मिलते हैं. इसलिए युवा होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हैं. होमगार्ड के साथ युवा अतिरिक्त कार्य भी कर सकते हैं, क्योंकि होमगार्ड की ड्यूटी अस्थाई होती है. उन्होंने कहा कि अन्य भर्ती प्रक्रियाओं की तरह होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में भी पहले फिजिकल टेस्ट होता है, उसके बाद आगे की भर्ती प्रक्रिया होती है. फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले युवा आगे की प्रक्रिया में शामिल होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.