भिवाड़ी (अलवर). नीमराणा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को लापरवाही बरतने के आरोप में भिवाड़ी एसपी ने निलंबित कर दिया है. हेड कांस्टेबल पर ठगी के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है. रमन जोशी को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने सोमवार देर शाम को आदेश जारी करते हुए निलंबित कर दिया.
पढ़ें: चूरू: स्कूल में मोबाइल लेकर जाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई
एसपी ने बताया कि दिसंबर 2020 में 5 लाख रुपए से अधिक रकम का साइबर ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले की फाइल को एसओजी जयपुर को भेजने के एसपी ने उसी समय आदेश कर दिए थे, लेकिन फाइल दो माह से अधिक समय तक थानें में पड़ी रही. हाल में यह फाइल एसओजी जयपुर को भेजी गई तो हेड कांस्टेबल की लापरवाही सामने आई. इस पर एसपी ने जांच कर हेड कांस्टेबल रमन जोशी को सस्पेंड कर दिया.
उन्होंने बताया कि साइबर ठगी मामले में दिसंबर 2020 में जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी. 5 लाख रुपये से कम ठगी के मामले की जांच थाना स्तर पर होती है, जबकि इससे अधिक ठगी मामले की जांच एसओजी जयपुर भेजी जाती है. लेकिन दिसंबर में 5 लाख रुपये से अधिक ठगी के मामले की फाइल एसओजी को अति विलंब से भेजी गई है. इस मामले में हेड कांस्टेबल की कोई भूमिका है या नहीं, इसकी जांच सीओ नीमराणा को दी गई है. जांच के बाद जो लोग भी दोषी होंगे उन सभी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.