भिवाड़ी. जिले में प्रसाद खाने के बाद करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं की तबियत खराब हो गई. प्राप्त जानकारी के आनुसार भिवाड़ी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल काली खोली धाम पर बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरीत किया गया. इसे खाने के बाद ही कुछ लोग बेहोश हो गए और कुछ ने पेट दर्द की शिकायत की. सूचना पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस ने सभी को भिवाड़ी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर सभी का उपचार जारी है.
पुलिस कुछ भी साफ बोलने से बच रही है. उसके मुताबिक ये श्रद्धालुओं की खाने में अनियमितता के कारण हुआ. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि अभी तक जांच मे यह सामने आया है की श्रद्धालु महज खाने पीने के सामान मे हुई अनियमितता के कारण फूड पॉयजनिंग के शिकार हुए. फिर भी आपराधिक एंगल से भी जांच अभी जारी है.
पीड़ित सभी श्रद्धालु मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे हैं. जिनमें दो बच्चे, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बहरहाल उपजिलाधिकारी अस्पताल भिवाड़ी में सभी का उपचार जारी है. गौरतलब है की इससे पूर्व मे भी अनेको बार इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं. इसी साल मार्च में 2 दिन के मोहन राम बाबा के विशाल लक्खी मेले (Mohan Ram Baba Lakhi mela incident) के दौरान यूपी से दर्शन करने आए 9 लोग जहरखुरानी (bhiwadi food poisoning case) के शिकार हो गए थे. तब बताया गया था कि 3 अज्ञात बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक के बहाने नशीला पदार्थ पिलाया था जिसके बाद सभी 10-15 मिनट के अंदर बेहोश हो गए.
पीड़ितों के नाम- पीड़ितों मे नीतू पत्नी प्रवीण, सोनी पत्नी सुख चांद, प्राची उम्र 16, सगुन उम्र 14 साल, आशीष जिसकी उम्र तकरीबन 11 साल जो कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के पास साटेड़ी गांव के रहने वाले हैं.