ETV Bharat / state

भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा, कमरे में रखे कपास में आग लगने से दादी और पोता जिंदा जले - भिवाड़ी हिंदी न्यूज

भिवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में दादी और पोता जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि दोनों कमरे में सो रहे थे, तभी कमरे में रखी कपास की गांठ में आग लग गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Bhiwadi news,  fire accident in Bhiwadi
भिवाड़ी में दादी पोते जले
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 2:24 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा थाना क्षेत्र के बुबकाहेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो लोग जिंदा जल गए. कपास में आग लगने से एक मकान में सो रहे दादी पोते की जिंदा जलने से मौत हो गई. टपूकड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी ने रखवाया है.

भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा

दादी पोता के जिंदा जलने से गांव में कोहराम मच गया. टपूकड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी ने रखवाया है. टपूकड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि बुबकाहेड़ा गांव में मकान के एक कमरे में 55 साल की बुजुर्ग महिला मरियम अपने 4 साल के पोते अयाज के साथ सोई हुई थी. वहीं कमरे में मोमबत्ती जल रही थी. तभी रात में मोमबत्ती कमरे में रखी कपास की गांठ में गिर गई. जिससे आग लग गई. वहीं कमरे में ही एक जरीकेन में डीजल रखा हुआ था, जिसने आग के लिए घी का काम किया. आग की वजह से दादी पोते जिंदा जल गए.

यह भी पढ़े. मासूम बच्चों को घर बुलाकर कुकर्म करने के आरोपी की चप्पलों से पिटाई

कमरे से धुआं और आग की लपटें दिखाई देने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को कमरे से निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां उन्हें गंभीर अवस्था मे रेफर किया लेकिन दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने में जुट गई है.

हेड गजराज सिंह ने बताया कि बुबकाहेड़ा गांव में कमरे में मोमबत्ती से कपास ओर अन्य सामान में आग लग गई. जिससे पोता 4 साल का अयाज और 55 साल की दादी मरियम दर्दनाक मौत हो गई है. जिनका पोस्टमार्टम करवा दिया है.

भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा थाना क्षेत्र के बुबकाहेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो लोग जिंदा जल गए. कपास में आग लगने से एक मकान में सो रहे दादी पोते की जिंदा जलने से मौत हो गई. टपूकड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी ने रखवाया है.

भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा

दादी पोता के जिंदा जलने से गांव में कोहराम मच गया. टपूकड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी ने रखवाया है. टपूकड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि बुबकाहेड़ा गांव में मकान के एक कमरे में 55 साल की बुजुर्ग महिला मरियम अपने 4 साल के पोते अयाज के साथ सोई हुई थी. वहीं कमरे में मोमबत्ती जल रही थी. तभी रात में मोमबत्ती कमरे में रखी कपास की गांठ में गिर गई. जिससे आग लग गई. वहीं कमरे में ही एक जरीकेन में डीजल रखा हुआ था, जिसने आग के लिए घी का काम किया. आग की वजह से दादी पोते जिंदा जल गए.

यह भी पढ़े. मासूम बच्चों को घर बुलाकर कुकर्म करने के आरोपी की चप्पलों से पिटाई

कमरे से धुआं और आग की लपटें दिखाई देने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को कमरे से निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां उन्हें गंभीर अवस्था मे रेफर किया लेकिन दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने में जुट गई है.

हेड गजराज सिंह ने बताया कि बुबकाहेड़ा गांव में कमरे में मोमबत्ती से कपास ओर अन्य सामान में आग लग गई. जिससे पोता 4 साल का अयाज और 55 साल की दादी मरियम दर्दनाक मौत हो गई है. जिनका पोस्टमार्टम करवा दिया है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.