भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा थाना क्षेत्र के बुबकाहेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो लोग जिंदा जल गए. कपास में आग लगने से एक मकान में सो रहे दादी पोते की जिंदा जलने से मौत हो गई. टपूकड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी ने रखवाया है.
दादी पोता के जिंदा जलने से गांव में कोहराम मच गया. टपूकड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी ने रखवाया है. टपूकड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि बुबकाहेड़ा गांव में मकान के एक कमरे में 55 साल की बुजुर्ग महिला मरियम अपने 4 साल के पोते अयाज के साथ सोई हुई थी. वहीं कमरे में मोमबत्ती जल रही थी. तभी रात में मोमबत्ती कमरे में रखी कपास की गांठ में गिर गई. जिससे आग लग गई. वहीं कमरे में ही एक जरीकेन में डीजल रखा हुआ था, जिसने आग के लिए घी का काम किया. आग की वजह से दादी पोते जिंदा जल गए.
यह भी पढ़े. मासूम बच्चों को घर बुलाकर कुकर्म करने के आरोपी की चप्पलों से पिटाई
कमरे से धुआं और आग की लपटें दिखाई देने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को कमरे से निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां उन्हें गंभीर अवस्था मे रेफर किया लेकिन दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने में जुट गई है.
हेड गजराज सिंह ने बताया कि बुबकाहेड़ा गांव में कमरे में मोमबत्ती से कपास ओर अन्य सामान में आग लग गई. जिससे पोता 4 साल का अयाज और 55 साल की दादी मरियम दर्दनाक मौत हो गई है. जिनका पोस्टमार्टम करवा दिया है.