ETV Bharat / state

अलवर : कोरोना टीकाकरण में सहयोग नहीं दिया तो सरकारी योजनाओं से किया जाएगा वंचित

अलवर जिले में कोरोना टीकाकरण में योगदान नहीं देने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई के मुड़ में दिख रहा है. टीकाकरण में सहयोग नहीं करने वाले परिवार को सरकारी योजनाओं से वंचित करने के निर्देश दिए गए हैं.

corona vaccination in Alwar, Government schemes
कोरोना टीकाकरण में सहयोग नहीं दिया तो सरकारी योजनाओं से किया जाएगा वंचित
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 1:40 AM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ में बढ़ती करोना महामारी पर काबू पाने और मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना के प्रचार प्रसार के लिए विधायक साफिया जुबेर ने दिए दिशा निर्देश. रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कैलाश शर्मा के अनुरोध पर विधायक साफिया जुबेर द्वारा रामगढ़ पंचायत समिति के समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी क्षेत्र के प्रबुद्ध जन एवं धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी.

बढ़ती कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए समस्त सरपंच वार्ड पंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को वैक्सीनेशन टीकाकरण लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां भी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी वगैरा टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं या जो लोग वृद्धा अवस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और वैक्सीनेशन में सहयोग नहीं दे रहे हैं उनकी ग्राम पंचायत की विकास पर खर्च होने वाली राशि को तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू

इसी के साथ मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार पर सभी सरपंचों ग्राम विकास अधिकारियों और धर्म गुरुओं को फोकस करने के लिए भी अनुरोध किया. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ आमजन को 1 मई से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ साथ गर्मी के सीजन शुरू होने के साथ पानी बिजली समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया.

विद्युत लाइन टूटने से खेतों में लगी आग

अलवर जिले से मालाखेड़ा क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के 11000 विद्युत लाइन के टूट जाने से खेतों में आग लगी. खेतों में आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत कर 2 घंटे में आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि खेतों के आस पास कोई नहीं था वरना वायर की चपेट में आने से बड़ा हादसा भी हो सकता था. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी जिसके बाद विद्युत की सप्लाई काटी गई.

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन क्षेत्र में हादसे होते रहते हैं. टूटा हुआ तार करीब 30 साल पुराना है जिसके कारण यह वायर काफी पुराने हो चुके हैं और ढीले भी है . ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को कई बार तारों को बदलने के लिए सूचित किया जा चुका है लेकिन विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है.

अलवर. जिले के रामगढ़ में बढ़ती करोना महामारी पर काबू पाने और मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना के प्रचार प्रसार के लिए विधायक साफिया जुबेर ने दिए दिशा निर्देश. रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कैलाश शर्मा के अनुरोध पर विधायक साफिया जुबेर द्वारा रामगढ़ पंचायत समिति के समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी क्षेत्र के प्रबुद्ध जन एवं धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी.

बढ़ती कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए समस्त सरपंच वार्ड पंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को वैक्सीनेशन टीकाकरण लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए है. इसके साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां भी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी वगैरा टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं या जो लोग वृद्धा अवस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और वैक्सीनेशन में सहयोग नहीं दे रहे हैं उनकी ग्राम पंचायत की विकास पर खर्च होने वाली राशि को तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाए.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू

इसी के साथ मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार पर सभी सरपंचों ग्राम विकास अधिकारियों और धर्म गुरुओं को फोकस करने के लिए भी अनुरोध किया. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ आमजन को 1 मई से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ साथ गर्मी के सीजन शुरू होने के साथ पानी बिजली समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया.

विद्युत लाइन टूटने से खेतों में लगी आग

अलवर जिले से मालाखेड़ा क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के 11000 विद्युत लाइन के टूट जाने से खेतों में आग लगी. खेतों में आग की लपटें देख ग्रामीण मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत कर 2 घंटे में आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि खेतों के आस पास कोई नहीं था वरना वायर की चपेट में आने से बड़ा हादसा भी हो सकता था. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी जिसके बाद विद्युत की सप्लाई काटी गई.

ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन क्षेत्र में हादसे होते रहते हैं. टूटा हुआ तार करीब 30 साल पुराना है जिसके कारण यह वायर काफी पुराने हो चुके हैं और ढीले भी है . ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को कई बार तारों को बदलने के लिए सूचित किया जा चुका है लेकिन विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.