ETV Bharat / state

कोरोना के आंकड़ों में हेराफेरी, जिले में कुल 14 हजार से ज्यादा मरीज, सरकारी आंकड़ा बता रहा 10 हजार - Corona figures in Alwar

अलवर में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में हेरफेर नजर आ रही है. अब तक जिले में 14 हजा 378 लोग संक्रमित पाए गए हैं लेकिन सरकारी आंकड़ा 10 हजार 809 का ही है.

Corona figures in Alwar, अलवर में कोरोना
अलवर में कोरोना आंकड़ों में गड़बड़ी
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 12:13 PM IST

अलवर. कोरोना संक्रमण के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सितंबर के महीने में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 100 सैंपल की जांच में 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 6 महीने में सर्वाधिक संक्रमित लोग सितंबर महीने में मिले हैं.

अलवर में कोरोना आंकड़ों में गड़बड़ी

लॉकडाउन के बाद जैसे से अनलॉक हुआ. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा. पूरे जिले में कोरोना का संक्रमण 10.52 प्रतिशत की दर से फैल रहा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों में फेरबदल करके हालात सामान्य दिखाने का प्रयास कर रहा है. अलवर में अब तक एक लाख 36 हजार 631 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई है. इसमें से 14 हजार 378 लोग संक्रमित पाए गए हैं लेकिन सरकार कोरोना के आंकड़ों में हेराफेरी करके बेकाबू संक्रमण पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. सरकार ने संक्रमित की संख्या कम करके रिकवर मरीजों का ग्राफ बढ़ाया है. ऐसे में लोग बेफिक्र हो गए हैं. वहीं संक्रमण की गंभीरता को लापरवाही में बदल दिया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद

चिकित्सा विभाग ने अब तक कोई संक्रमित की संख्या 10 हजार 809 बताई है. जबकि हकीकत में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार 378 हो गई है. इनमें से 3569 मरीज पॉजिटिव छुपाए गए हैं. पूरे जिले में कोरोना का संक्रमण 10.52 प्रतिशत की दर से फैल रहा है. अब जो भी नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वो सभी एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हो रहे हैं. इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में पता नहीं लग सकता कि व्यक्ति कितने लोगों के संपर्क में आया है.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2193 मामले आए सामने, 14 मौत...कुल आंकड़ा 1,37,485

जिले में अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में सिर्फ 42 लोग कोरोना से मरे हैं. कोरोना से सर्वाधिक 30 मौतें अलवर शहर में हुई. जबकि कठूमर व खेड़ली में पांच, तिजारा में चार, बहरोड़ भिवाड़ी व किशनगढ़ बास में 3-3, बानसूर थानागाजी राजगढ़ में दो दो रामगढ़ मालाखेड़ा, रैणी व मुंडावर में एक-एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. कोरोना का ग्राफ लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है.

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा लगातार संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी पड़ सकती है क्योंकि लोग बेफिक्र होकर खुलेआम घूम रहे हैं. लगातार लोगों की आवाजाही पड़ रही है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है.

अलवर. कोरोना संक्रमण के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सितंबर के महीने में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 100 सैंपल की जांच में 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 6 महीने में सर्वाधिक संक्रमित लोग सितंबर महीने में मिले हैं.

अलवर में कोरोना आंकड़ों में गड़बड़ी

लॉकडाउन के बाद जैसे से अनलॉक हुआ. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा. पूरे जिले में कोरोना का संक्रमण 10.52 प्रतिशत की दर से फैल रहा है. जबकि स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों में फेरबदल करके हालात सामान्य दिखाने का प्रयास कर रहा है. अलवर में अब तक एक लाख 36 हजार 631 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई है. इसमें से 14 हजार 378 लोग संक्रमित पाए गए हैं लेकिन सरकार कोरोना के आंकड़ों में हेराफेरी करके बेकाबू संक्रमण पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. सरकार ने संक्रमित की संख्या कम करके रिकवर मरीजों का ग्राफ बढ़ाया है. ऐसे में लोग बेफिक्र हो गए हैं. वहीं संक्रमण की गंभीरता को लापरवाही में बदल दिया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद

चिकित्सा विभाग ने अब तक कोई संक्रमित की संख्या 10 हजार 809 बताई है. जबकि हकीकत में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार 378 हो गई है. इनमें से 3569 मरीज पॉजिटिव छुपाए गए हैं. पूरे जिले में कोरोना का संक्रमण 10.52 प्रतिशत की दर से फैल रहा है. अब जो भी नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वो सभी एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हो रहे हैं. इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में पता नहीं लग सकता कि व्यक्ति कितने लोगों के संपर्क में आया है.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 2193 मामले आए सामने, 14 मौत...कुल आंकड़ा 1,37,485

जिले में अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में सिर्फ 42 लोग कोरोना से मरे हैं. कोरोना से सर्वाधिक 30 मौतें अलवर शहर में हुई. जबकि कठूमर व खेड़ली में पांच, तिजारा में चार, बहरोड़ भिवाड़ी व किशनगढ़ बास में 3-3, बानसूर थानागाजी राजगढ़ में दो दो रामगढ़ मालाखेड़ा, रैणी व मुंडावर में एक-एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. कोरोना का ग्राफ लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है.

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा लगातार संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी पड़ सकती है क्योंकि लोग बेफिक्र होकर खुलेआम घूम रहे हैं. लगातार लोगों की आवाजाही पड़ रही है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.