अलवर. ट्रेनों में भर्ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलवर रूट पर एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. 2 जनवरी से 31 मार्च तक यह ट्रेन संचालित होगी. जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन दोनों ही दिशाओं में मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को होगा.
जयपुर से चलकर दिल्ली कैंट को जाने वाली ट्रेन सुबह 10 बजे अलवर जंक्शन पर पहुंचेगी. इसी तरह से दिल्ली कैंट से जयपुर जाने वाली ट्रेन शाम 5 बजकर 37 मिनट पर अलवर पहुंचेगी. दोनों ही दिशाओं में ट्रेन का ठहराव गांधीनगर जंक्शन जगतपुरा दौसा बांदीकुई अलवर रेवाड़ी और गुड़गांव जंक्शन पर होगा.
पढ़ें: अलवर: दवा बनाने वाली निजी कंपनी की लापरवाही के चलते गई एक जान
ट्रेन में एक थर्ड एसी, चार सेकेंड शयनयान एक वातानुकूलित चेयर कार, तीन द्वितीय चेयर कार, दो साधारण श्रेणी सहित कुल 13 डिब्बे होंगे. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से बड़ी राहत मिल सकती है.