ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, कोई हताहत नहीं - बहरोड़ खबर

बहरोड़ उपखंड के कांकर दोपा के पास बनी लम्बरदार कालोनी में गुरुवार रात को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना बहरोड़ के दमकल को दी गई. लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

Alwar news, behrod news, gas cylinder catches fire behrod, अलवर समाचार, बहरोड़ खबर, गैस सिलेंडर में आग लगी बहरोड़
गैस सिलेंडर में लगी आग
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:36 AM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड के कांकर दोपा के पास बनी लम्बरदार कालोनी में देर रात को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. सिलेंडर में आग लगने के बाद जलते सिलेंडर कों कमरे से बाहर फेंक दिया गया और बाहर पड़ा सिलेंडर धु-धु कर जलता रहा. लोग दूर से उस सिलेंडर को देखते रहे पर किसी ने भी आग बुझाने का प्रयास नही किया.

गैस सिलेंडर में लगी आग...

करीब आधे घंटे के बाद एक बुजुर्ग ने मिट्टी डालकर आग को बुझाया तब जाकर सभी कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली. घटना रात करीब 10 बजे की है जहां पर मजदूर कंपनी से काम कर के अपने कमरे पर आ कर खाना बना रहे थे. तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और अचानक से आग तेज होते ही सिलेंडर को बाहर फेंक दिया गया.

यह भी पढ़ें : भीमाराम ने दी मौत को मात... 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया

आग की सूचना बहरोड़ दमकल को दी गई लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड के कांकर दोपा के पास बनी लम्बरदार कालोनी में देर रात को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. सिलेंडर में आग लगने के बाद जलते सिलेंडर कों कमरे से बाहर फेंक दिया गया और बाहर पड़ा सिलेंडर धु-धु कर जलता रहा. लोग दूर से उस सिलेंडर को देखते रहे पर किसी ने भी आग बुझाने का प्रयास नही किया.

गैस सिलेंडर में लगी आग...

करीब आधे घंटे के बाद एक बुजुर्ग ने मिट्टी डालकर आग को बुझाया तब जाकर सभी कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली. घटना रात करीब 10 बजे की है जहां पर मजदूर कंपनी से काम कर के अपने कमरे पर आ कर खाना बना रहे थे. तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और अचानक से आग तेज होते ही सिलेंडर को बाहर फेंक दिया गया.

यह भी पढ़ें : भीमाराम ने दी मौत को मात... 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया

आग की सूचना बहरोड़ दमकल को दी गई लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

Intro:बहरोड उपखंड के कांकर दोपा के पास बनी लम्बरदार कालोनी में देर रात को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से हड़कंप मच गयाBody:बहरोड - एंकर- बहरोड उपखंड के कांकर दोपा के पास बनी लम्बरदार कालोनी में देर रात को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया । सिलेंडर में आग लगने के बाद जलते सिलेंडर कों कमरे से बाहर फेंक दिया । जिससे सिलेंडर धु धु कर जलता रहा । लोग दूर से तमाशा देखते रहे । किसी ने भी आग बुझाने का प्रयाश नही किया । करीब आधे घंटे बाद एक बुजुर्ग ने मिट्टी डालकर आग को बुझाया तब जाकर सभी कॉलोनी वासियों राहत की सांस ली । घटना रात करीब 10 बजे की है जहां पर मजदूर कंपनी से काम कर अपने कमरे पर आकर खाना बना रहे थे कि अचानक से सिलेंडर ने आग पकड़ की और अचानक से आग तेज होते ही सिलेंडर को बाहर फेंक दिया । आग की सूचना बहरोड दमकल को दी गई लेकिन दमकल के पहुचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया ।Conclusion:सिलेंडर में आग लगने के बाद जलते सिलेंडर कों कमरे से बाहर फेंक दिया । जिससे सिलेंडर धु धु कर जलता रहा । लोग दूर से तमाशा देखते रहे । किसी ने भी आग बुझाने का प्रयाश नही किया । करीब आधे घंटे बाद एक बुजुर्ग ने मिट्टी डालकर आग को बुझाया तब जाकर सभी कॉलोनी वासियों राहत की सांस ली । घटना रात करीब 10 बजे की है जहां पर मजदूर कंपनी से काम कर अपने कमरे पर आकर खाना बना रहे थे कि अचानक से सिलेंडर ने आग पकड़ की और अचानक से आग तेज होते ही सिलेंडर को बाहर फेंक दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.