ETV Bharat / state

महिला को गोली मारने वाले 4 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी लंबे समय से कर रहा था महिला की बेटी से दुष्कर्म...जानें पूरा मामला

भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में गत 28 जून को एक महिला को गोली मारे जाने के मामले में (Bhiwadi Firing Case) पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

Four Accused Arrested for Shooting Bhiwadi Woman
महिला को गोली मारे जाने के चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:40 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). यूआईटी थाना क्षेत्र में एक महिला चलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए. भिवाड़ी पुलिस उपाधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपी पीड़ित महिला की बेटी को जबरन अपने पास रखने का दबाव बना रहा था. वह लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म भी कर रहा था, लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ती चली गई तो महिला ने आरोपी का विरोध करना शुरू किया.

लेकिन विरोध हद से ज्यादा बढ़ते देख मुख्य आरोपी ने अपना आपा खो दिया और महिला को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने उस समय को चुना (Four People of UP Arrested in Bhiwadi) जब महिला अपनी बेटी को रोजाना छोड़ने जाया करती थी. 28 जून को आरोपियो ने महिला को रास्ते में रोक लिया और मां-बेटी पर बंदूक तान दी. लेकिन बेटी ने आरोपियों के इरादों को भांपते हुए अपनी मां को धक्का दे दिया, जिससे गोली मां की कंधे में लगी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ें : Dholpur Crime News : अज्ञात बदमाशों ने बीच बाजार में बाइक सवार को मारी गोली, व्यापारियों में दहशत

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को पहले भिवाड़ी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ते देख अलवर रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक बनते देख महिला को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है, जहां पर उपचार जारी है. लेकिन पुलिस ने वर्तमान में चल रही स्थिति को भांपते हुए त्वरित कार्रवाई की और चारों आरोपियों को भिवाड़ी के आलमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी पिछले लंबे समय से घायल महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए उसे जबरन अपने पास रखना चाहता था. आरोपी व पीड़ित पक्ष दोनों उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के निवासी हैं. बहरहाल, पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड सहित (Four Accused Arrested for Shooting Woman) चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच अभी जारी है.

भिवाड़ी (अलवर). यूआईटी थाना क्षेत्र में एक महिला चलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए. भिवाड़ी पुलिस उपाधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपी पीड़ित महिला की बेटी को जबरन अपने पास रखने का दबाव बना रहा था. वह लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म भी कर रहा था, लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ती चली गई तो महिला ने आरोपी का विरोध करना शुरू किया.

लेकिन विरोध हद से ज्यादा बढ़ते देख मुख्य आरोपी ने अपना आपा खो दिया और महिला को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने उस समय को चुना (Four People of UP Arrested in Bhiwadi) जब महिला अपनी बेटी को रोजाना छोड़ने जाया करती थी. 28 जून को आरोपियो ने महिला को रास्ते में रोक लिया और मां-बेटी पर बंदूक तान दी. लेकिन बेटी ने आरोपियों के इरादों को भांपते हुए अपनी मां को धक्का दे दिया, जिससे गोली मां की कंधे में लगी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पढ़ें : Dholpur Crime News : अज्ञात बदमाशों ने बीच बाजार में बाइक सवार को मारी गोली, व्यापारियों में दहशत

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को पहले भिवाड़ी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ते देख अलवर रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक बनते देख महिला को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है, जहां पर उपचार जारी है. लेकिन पुलिस ने वर्तमान में चल रही स्थिति को भांपते हुए त्वरित कार्रवाई की और चारों आरोपियों को भिवाड़ी के आलमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी पिछले लंबे समय से घायल महिला की बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए उसे जबरन अपने पास रखना चाहता था. आरोपी व पीड़ित पक्ष दोनों उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के निवासी हैं. बहरहाल, पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड सहित (Four Accused Arrested for Shooting Woman) चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.