बहरोड़ (अलवर). पूर्व श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव और अलवर उत्तर बीजेपी जिलाध्यक्ष बलवान सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर सफाई दी. बीती शाम को व्हाट्सएप पर गलत पोस्ट को लेकर बीजेपी अलवर उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह ने नीमराणा पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया था. जिसके बाद बहरोड़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई.
पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने बताया कि किसी शरारती युवक ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को चुन चोर और एक बीजेपी जिला अध्यक्ष को महिलाओं का शोषण करने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी और लिखा कि डॉ. जसवंत सिंह ने ये सब लिखा है. उन्होंने बताया कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव लोगों को डरा धमकाकर गलत काम कर रहा है. जो कोई गलत काम करता है, उनसे अवैध वसूली करता है.
पढ़ें- विशेषाधिकार हनन मामले में बोले सतीश पूनिया, कहा- ना मुझे किया गया तलब, ना मिला कोई नोटिस
उन्होंने कहा कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव और अलवर उत्तर बीजेपी जिलाध्यक्ष बलवान सिंह दोनों मिलकर मुझे बदनाम कर रहे हैं. सबसे पहले तो इस तरह की पोस्ट डालने पर कोई मामला बनता ही नहीं है, लेकिन बहरोड़ विधायक के दबाव में आकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें बलवान यादव ने मेरा मोबाइल नम्बर दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस पर सही कार्रवाई नहीं करती है तो मैं कोर्ट में जाऊंगा.