ETV Bharat / state

अलवर के झझारपुर गांव में कोरोना का पहला केस, प्रशासन अलर्ट - covid 19 news update

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अलवर के मुण्डावर में मुंबई से आई युवती कंजर बस्ती पहुंची थी. जिसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, पहला पॉजिटिव मामला आने के बाद जिला कलेक्टर ने गांव झझारपुर कंजर बस्ती में कर्फ्यू और बफर जोन घोषित किया है.

राजस्थान की खबर, alwar news
झझारपुर पहुंची युवती निकली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:50 PM IST

मुण्डावर (अलवर). पंचायत समिति क्षेत्र के गांव झझारपुर की कंजर बस्ती में मुम्बई से आई युवती का पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने गांव झझारपुर कंजर बस्ती के एक किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू और तीन किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया.

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन और सीएमएचओ अलवर डॉ. ओपी मीना, बीसीएमओ डॉ. बाबुलाल गोठवाल, कोविड प्रभारी मुण्डावर डॉ. प्रवीण सहित मेडिकल टीम की ओर से गांव झझारपुर कंजर बस्ती में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

राजस्थान की खबर, alwar news
झझारपुर पहुंची युवती निकली कोरोना पॉजिटिव

उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने मौके पर उपस्थित हरसौरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर और अन्य प्रशासनिक कार्मिकों को कर्फ्यू की पालनार्थ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दरअसल, 23 मई को मुण्डावर के गांव झझारपुर कंजर बस्ती में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की ओर से शनिवार देर रात पॉजिटिव युवती को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अलवर भेज दिया गया.

इसके चलते गांव झझारपुर कंजर बस्ती एक किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू और तीन किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया गया है. झझारपुर कंजर बस्ती को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में पूर्णतया पाबंदी रहेगी. साथ ही कोरोना मरीज (युवती) की ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार वो 19 मई को झझारपुर आई थी, यहां ये कुल 26 लोगों के साथ मुम्बई सेंट्रल से आई थी. उसी दिन प्रशासन की ओर से 23 लोगों को झझारपुर कंजर बस्ती के एक भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया था और बाकी तीन लोग खैरथल के पास गिरवास गांव के थे.

पढ़ें- अलवर: BJP विधायक मनजीत चौधरी को WhatsApp पर जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 21 मई को मुम्बई से आए लोगों में से 7 लोगों के सैम्पल लिए गए थे. जिनमें से चार की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें ये युवती शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोविड टीम प्रभारी डॉ. प्रवीण ने बताया कि मेडिकल टीम की ओर से रविवार को क्षेत्र के गांव तिनकीरुडी कंजर बस्ती में दिनांक 21 मई को मुम्बई और दिल्ली से आए सात संदिग्धों और दिनांक 21 मई को ही मुम्बई से आए क्षेत्र के गांव पीपली कंजर बस्ती से चार संदिग्धों के सैम्पल लिए गए.

बता दें कि अभी तक मुण्डावर पंचायत समिति क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया था. मुण्डावर में तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की विधायक मंजीत चौधरी और स्थानीय लोगों ने सराहना भी की थी.

मुण्डावर (अलवर). पंचायत समिति क्षेत्र के गांव झझारपुर की कंजर बस्ती में मुम्बई से आई युवती का पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने गांव झझारपुर कंजर बस्ती के एक किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू और तीन किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया.

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन और सीएमएचओ अलवर डॉ. ओपी मीना, बीसीएमओ डॉ. बाबुलाल गोठवाल, कोविड प्रभारी मुण्डावर डॉ. प्रवीण सहित मेडिकल टीम की ओर से गांव झझारपुर कंजर बस्ती में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

राजस्थान की खबर, alwar news
झझारपुर पहुंची युवती निकली कोरोना पॉजिटिव

उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने मौके पर उपस्थित हरसौरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर और अन्य प्रशासनिक कार्मिकों को कर्फ्यू की पालनार्थ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दरअसल, 23 मई को मुण्डावर के गांव झझारपुर कंजर बस्ती में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की ओर से शनिवार देर रात पॉजिटिव युवती को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अलवर भेज दिया गया.

इसके चलते गांव झझारपुर कंजर बस्ती एक किलोमीटर दायरे में कर्फ्यू और तीन किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया गया है. झझारपुर कंजर बस्ती को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में पूर्णतया पाबंदी रहेगी. साथ ही कोरोना मरीज (युवती) की ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार वो 19 मई को झझारपुर आई थी, यहां ये कुल 26 लोगों के साथ मुम्बई सेंट्रल से आई थी. उसी दिन प्रशासन की ओर से 23 लोगों को झझारपुर कंजर बस्ती के एक भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया था और बाकी तीन लोग खैरथल के पास गिरवास गांव के थे.

पढ़ें- अलवर: BJP विधायक मनजीत चौधरी को WhatsApp पर जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 21 मई को मुम्बई से आए लोगों में से 7 लोगों के सैम्पल लिए गए थे. जिनमें से चार की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें ये युवती शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी. कोविड टीम प्रभारी डॉ. प्रवीण ने बताया कि मेडिकल टीम की ओर से रविवार को क्षेत्र के गांव तिनकीरुडी कंजर बस्ती में दिनांक 21 मई को मुम्बई और दिल्ली से आए सात संदिग्धों और दिनांक 21 मई को ही मुम्बई से आए क्षेत्र के गांव पीपली कंजर बस्ती से चार संदिग्धों के सैम्पल लिए गए.

बता दें कि अभी तक मुण्डावर पंचायत समिति क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया था. मुण्डावर में तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयासों की विधायक मंजीत चौधरी और स्थानीय लोगों ने सराहना भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.