नीमराणा (अलवर). नीमराणा थाना क्षेत्र के घीलोट गांव के पास दो सौ फुटा रोड पर केन्ट्रा गाड़ी में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद आग से केन्ट्रा गाड़ी जलकर खाक हो गई. वहीं, गाड़ी के चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस को आग की सूचना दी.
पढ़ेंः कोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस
नीमराणा थाना क्षेत्र के घीलोट गांव के पास दो सौ फुटा रोड पर देर रात केन्ट्रा गाड़ी में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद आग से केन्ट्रा गाड़ी जलकर खाक हो गई. गाड़ी में आग की सूचना पर नीमराणा से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
पढ़ेंः विधायक किरण माहेश्वरी ने ईटीवी के कार्यक्रम में की थी शिरकत, लोगों को दिया था पेड़ लगाने का संदेश
बताया जा रहा है कि गाड़ी में शार्ट शर्किट से आग लग गई. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है. रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने जली हुई केन्ट्रा गाड़ी देखी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई.