अलवर. जिले में एक महिला अधिवक्ता और पुलिस सहायता मित्रों ने मालाखेड़ा क्षेत्र के एक सरपंच पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. अधिवक्ता ने कहा कि 6 मार्च को फेसबुक पर उसके पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं किया तो उसके पास मैसेंजर पर मैसेज आने लगे. मैसेज करने वाला व्यक्ति अश्लील वीडियो भेजने लगा, उसने कई बार मैसेज को अनदेखा किया. लेकिन लगातार गंदी फोटो और अश्लील वीडियो आने लगे.
आईटी एक्सपर्ट की मदद से भी पुलिस कर रही है जांच : महिला अधिवक्ता ने कहा कि मैसेज करने वाला व्यक्ति उससे दोस्ती करने पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा. इस पर परेशान होकर महिला ने मामले की सूचना महिला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने हरिकिशन मीणा नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिन नंबरों से अधिवक्ता के पास फोन में मैसेज आए उन नंबरों को भी एफआईआर में दर्ज किया गया है. साथ ही आईटी एक्सपर्ट की मदद से भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें : Cousin Murder Case: चचेरे भाई की हत्या में भाई-भाभी सहित 4 गिरफ्तार
आरोपी मालाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र का निवासी: पुलिस ने बताया कि आरोपी मालाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र का है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी फरार है और लगातार उस पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहा था. अधिकारियों ने कहा कि जिस आईटी एक्सपर्ट की मदद से फेसबुक आईडी से महिला को मैसेज किए गए. उसकी भी जांच पड़ताल चल रही है कि वो कौन ऑपरेट कर रहा है और वो आईडी सही है या फेक है.