बानसूर (अलवर). क्षेत्र के रामपुर गांव में खेत में काम करते समय एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और किसान को बानसूर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि पूर्ण चंद जाट सुबह अपने खेत पर कार्य करने के लिए गया था. वहीं खेत में विद्युत एलटी लाइन टूट कर गिरी हुई थी. जिसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढे़ंः जयपुर: थानाधिकारी अरुण कुमार के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
बता दें कि किसान पूर्ण चंद जाट सोमवार अल सुबह अपने खेत में पानी देने के लिए गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे विद्युत लाइन का तार टूटा हुआ दिखाई नहीं दिया और वह उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने जब सुबह खेत में जाकर देखा तो किसान खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों की रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बानसूर लेकर पहुंचे. जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.