बानसूर (अलवर). जिले में बानसूर कृषि विज्ञान केंद्र गूंता बानसूर की ओर से बुधवार को कीटनाशकों के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग के ऊपर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम भारत सरकार के एच.आई. एल. लिमिटेड और सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर की ओर से केवीके पर किसानों के लिए आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर के निदेशक डॉ. पी के सिंह राय ने 350 से ज्यादा उपस्थित किसान भाइयों और महिला किसानों और ग्रामीणों को आज के कार्यक्रम के बारे में जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि कैसे किसान भाई कम से कम कीटनाशकों का सुरक्षित और विशेष पूर्ण उपयोग कर अपने उत्पादन ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सके. साथ ही अपने उत्पादन को रसायन मुक्त कर अपने देशवासियों के लिए समर्पित कर सकते हैं.
वहीं कृषि विज्ञान केंद्र गूंता बानसूर की गृह विज्ञान विशेषज्ञ रविंदर कौर ने फल सब्जी परीक्षण किताब का विमोचन करवाया. आज जिस प्रकार इतनी सारी बीमारियां बढ़ रही है उसका मुख्य कारण हमारे की ओर से उपयोग में लाया गया. कीटनाशक दवाइयां और रसायन है. कीटनाशक दवाइयों का कम छिड़काव और उसका सही उपयोग कर फसल और फल सब्जी पैदा करें.
पढें- अलवर: चलती कार से गिरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
इसके साथ ही फसलों में लगने वाली नाना प्रकार की बीमारियों के लिए भी कृषि विशेषज्ञ और अधिकारियों ने भिंडी बैंगन मिर्च या अन्य प्रकार की सब्जियों के बारे में कीटनाशक और रसायन का छिड़काव के बारे में जानकारी देते हुए बारीकी से समझाया इस मौके पर करीबन 350 से अधिक किसान और किसान महिलाएं उपस्थित रही. वहीं केवीके गूंता बानसूर के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर केवीके बानसूर के कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिक मौजूद रहे.