अलवर. अलवर शहर में 12 से 18 जुलाई तक शिव पुराण कथा होगी. इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथा करेंगे. अलवर में होने वाली कथा में प्रदीप मिश्रा गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हार्ट, लीवर, गठिया व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए उपाय बताएंगे. कथा शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी. कथा के दौरान मंच पर 12 ज्योतिर्लिंग की झांकी सजाई जाएगी. दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कथा होगी. तो वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रमोद कुमार विजय ने बताया कि कथा में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था शुरुआत में की गई है. लोगों की संख्या के अनुसार बैठने की व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी. लोगों के लिए सुबह शाम भोजन, पीने के पानी, इलाज के लिए एंबुलेंस, दवाइयां सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. कथा के दौरान रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित सभी जगहों पर हेल्पलाइन काउंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कथा सुनने के लिए आने वाले लोग अपने साथ एक थैला, पानी की बोतल और छाता लेकर आएं. लोगों को स्टैंड पर जूते चप्पल खोलने की आवश्यकता नहीं है. वे अपने थैले में अपने जूते चप्पल खोल कर अपने पास रखें. यातायात के लिए सब इंतजाम कर लिए गए हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भर से आए कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे.
उन्होंने कहा कि अलवर में होने वाली इस कथा में गठिया, बाय, पथरी, लीवर, कैंसर, हार्ट सहित गंभीर व लाइलाज बीमारियों के इलाज के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा उपाय बताएंगे. कलश यात्रा में 5100 महिलाएं, हाथी, घोड़े, ऊंट औऱ बैंड बाजे शामिल होंगे. शाहर के चर्च रोड स्थित एकलिंग महादेव मंदिर से सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान संत समाज, किन्नर समाज और छोटी बच्चियों को विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा. पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथा पुराण के लिए खास पहचान रखते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव मिश्रा को लाखों लोग फॉलो करते हैं. युवाओं में भी प्रदीप मिश्रा को लेकर खासा क्रेज भी देखने को मिलता है. उनकी कथा सुनने के लिए देशभर से लोग आते है.