ETV Bharat / state

बहरोड़ में पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के बिगड़े बोल: विधायक की सुरक्षा से पुलिस हटा ली जाए तो, मैं खुद कर दूंगा इलाज - भाजपा की जन आक्रोश रैली

पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने बहरोड़ में आयोजित भाजपा की जन आक्रोश रैली में ​वर्तमान विधायक बलजीत यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बलजीत पुलिस सुरक्षा में चलते हैं. अगर पुलिस हटा ली जाए, तो वे खुद ही उनका इलाज कर देंगे.

ex minister jaswant singh
बहरोड़ में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 11:11 PM IST

बहरोड़ (अलवर). भाजपा की बहरोड़ में आयोजित जन आक्रोश रैली में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने वर्तमान विधायक बलजीत यादव पर जुबानी हमला बोला. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री के बोल बिगड़ गए और उन्होंने कहा कि विधायक पुलिस जवानों की सुरक्षा में चलते हैं. अगर पुलिस हटा ली जाए, तो वे खुद ही उनका इलाज कर देंगे.

पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने मोहित यादव पर हुए हमले को लेकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर जुबानी हमला बोलते कहा कि मोहित पर हुए हमले के बाद विधायक पुलिस के दो दर्जन जवान आगे—पीछे लेकर घूमते हैं. कितना डरा हुआ है, अगर पुलिस हटा ली जाए तो में खुद ही उनका इलाज कर दूं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों से कहना चाहता हूं दो साल बाद बीजेपी की सरकार आ रही है. उनका हिसाब भी पूरा होगा. लोगों पर जबरन एफआईआर करवाकर परेशान किया जा रहा है. समय आने पर ब्याज सहित हिसाब होगा.

पढ़ें: BJP Plan: अजमेर आएंगे जेपी नड्डा, 29 और 30 दिसंबर को भरतपुर में भाजपा मोर्चों की संयुक्त बैठक भी होगी

कस्बे में आयोजित हुई जन आक्रोश रैली में बीजेपी नेता मोहित यादव ने भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. मोहित यादव ने कहा कि पिछले तीन साल से बहरोड़ में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. तीन सालों में जनता को लूटा है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर हमला बोलते हुए मोहित ने कहा क्षेत्र में अवैध शराब की दुकानें खोली गईं और उनसे अवैध वसूली करने के साथ—साथ जनता को लूटा है. बलजीत ने चुनाव में जनता को ठग कर उनका विश्वास लुटा था. अब जनता जाग चुकी है. आने वाले वक्त में बहरोड की जनता उसका जवाब देगी.

पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में विधायकों के जमकर लूटा है. जनता आने वाले समय मे पूरा हिसाब बराबर कर देगी. दो साल बाद बीजेपी की सरकार आएगी और जो बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हैं, उनको कैंसिल करा दिया जाएगा. लेकिन फिर उनका क्या होगा ये तो दो साल बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें: विवादित पुस्तक 'अधूरी आजादी' : जयपुर में हुए आदिवासी विकास परिषद सम्मेलन में वितरित हुई विवादित किताब...ब्राह्मणों और गांधी पर टिप्पणियां

गुरुवार को चितौड़गढ़ में जन आक्रोश रैली

राज्य सरकार की 3 साल की विफलताओं को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई प्रदेश स्तरीय नेता तथा चित्तौड़गढ़ जिले के भाजपा के जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे. सभा के बाद कलक्ट्रेट चौराहे तक पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद सभी रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां विरोध प्रदर्शन होगा. जिलाध्यक्ष दक ने कहा कि प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं से वादाखिलाफी कर सत्ता में आई प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. विगत तीन वर्षों से ये सरकार सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के अलावा कोई विकास कार्य नहीं कर पाई है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं व आम जनता त्रस्त है.

बहरोड़ (अलवर). भाजपा की बहरोड़ में आयोजित जन आक्रोश रैली में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने वर्तमान विधायक बलजीत यादव पर जुबानी हमला बोला. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री के बोल बिगड़ गए और उन्होंने कहा कि विधायक पुलिस जवानों की सुरक्षा में चलते हैं. अगर पुलिस हटा ली जाए, तो वे खुद ही उनका इलाज कर देंगे.

पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव ने मोहित यादव पर हुए हमले को लेकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर जुबानी हमला बोलते कहा कि मोहित पर हुए हमले के बाद विधायक पुलिस के दो दर्जन जवान आगे—पीछे लेकर घूमते हैं. कितना डरा हुआ है, अगर पुलिस हटा ली जाए तो में खुद ही उनका इलाज कर दूं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों से कहना चाहता हूं दो साल बाद बीजेपी की सरकार आ रही है. उनका हिसाब भी पूरा होगा. लोगों पर जबरन एफआईआर करवाकर परेशान किया जा रहा है. समय आने पर ब्याज सहित हिसाब होगा.

पढ़ें: BJP Plan: अजमेर आएंगे जेपी नड्डा, 29 और 30 दिसंबर को भरतपुर में भाजपा मोर्चों की संयुक्त बैठक भी होगी

कस्बे में आयोजित हुई जन आक्रोश रैली में बीजेपी नेता मोहित यादव ने भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. मोहित यादव ने कहा कि पिछले तीन साल से बहरोड़ में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. तीन सालों में जनता को लूटा है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर हमला बोलते हुए मोहित ने कहा क्षेत्र में अवैध शराब की दुकानें खोली गईं और उनसे अवैध वसूली करने के साथ—साथ जनता को लूटा है. बलजीत ने चुनाव में जनता को ठग कर उनका विश्वास लुटा था. अब जनता जाग चुकी है. आने वाले वक्त में बहरोड की जनता उसका जवाब देगी.

पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में विधायकों के जमकर लूटा है. जनता आने वाले समय मे पूरा हिसाब बराबर कर देगी. दो साल बाद बीजेपी की सरकार आएगी और जो बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हैं, उनको कैंसिल करा दिया जाएगा. लेकिन फिर उनका क्या होगा ये तो दो साल बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें: विवादित पुस्तक 'अधूरी आजादी' : जयपुर में हुए आदिवासी विकास परिषद सम्मेलन में वितरित हुई विवादित किताब...ब्राह्मणों और गांधी पर टिप्पणियां

गुरुवार को चितौड़गढ़ में जन आक्रोश रैली

राज्य सरकार की 3 साल की विफलताओं को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर गुरुवार को भाजपा की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई प्रदेश स्तरीय नेता तथा चित्तौड़गढ़ जिले के भाजपा के जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे. सभा के बाद कलक्ट्रेट चौराहे तक पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद सभी रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां विरोध प्रदर्शन होगा. जिलाध्यक्ष दक ने कहा कि प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं से वादाखिलाफी कर सत्ता में आई प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. विगत तीन वर्षों से ये सरकार सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के अलावा कोई विकास कार्य नहीं कर पाई है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं व आम जनता त्रस्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.