अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में करीब 6 लोगों ने घर में घुसकर एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महिला गम्भीर रूप से (Ex husband attacked Woman in Alwar) घायल हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना परिजनों को मिलते ही उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका उपचार जारी है.
पुलिस ने बताया कि गुसरा नाम की महिला पर उसके पहले पति शरीफ ने हमला किया है. जानकारी के अनुसार गुसरा और शरीफ के बीच लंबे समय तक विवाद था, इससे चलते दोनों के बीच सालभर पहले तलाक हो चुका था. तलाक के बाद गुसरा ने हनीफ से शादी कर ली. लेकिन इसके बाद भी शरीफ गुसरा को परेशान करता था. कई बार दोनों के बीच विवाद हो चुके हैं.
इसी बीच हनीफ निजी काम से साडोली गांव गया हुआ था. बुधवार को घर में महिला अकेली थी. मौका लगते ही शरीफ अपने साथियों के साथ गुसरा के घर पहुंचा और लाठी-डंडों से हमला (Woman attacked in House in alwar) कर दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को मृत समझकर आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया. आरोपियों ने अन्य महिला मुटू के साथ भी मारपीट की. मुटु ने मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी. परिजनों ने घर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. मुटु को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गुसरा के पैर में फ्रैक्चर सहित शरीर के अन्य अंगों में गहरी चोटें आई हैं. अलवर के राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा है.
परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार आस-पास के गांव में दबिश दे रही है. लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि आपसी रंजिश के चलते यह पूरा मामला हुआ. महिला की हालत अभी गंभीर है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.