अलवर (बानसूर). जिले के बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की पुलिस टीम ने बानसूर के मुख्य बजार में लगे अतिक्रमण को हटवाया. बानसूर बाजार में आये दिन अतिक्रमण को लेकर लगने वाले जाम से आमजन के साथ अधिकारी भी परेशान थे. दुकानदार सड़क पर ही सामान और फल-सब्जी की ठैली लगाते थे. जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी. जिसे लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था.
बता दें कि कोरोना काल में प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कह रहा है. लेकिन जाम के वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों की बैठक हुई और बानसूर में अतिक्रमण हटाया गया. वहीं अतिक्रमण हटाने के बाद सामान को जप्त कर ट्रैक्टर में भरकर पुलिस थाने पर भेजा गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में बीजेपी की तीसरी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे नितिन गडकरी...पूनिया ने किया पोस्टर का
तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि मीडिया में खबर चलने के बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. वहीं इस मौके पर ग्राम पंचायत के कर्मचारी हल्का पटवारी और तहसील कर्मचारी मौजूद रहे.